टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए पाकिस्तान की टीम आई सामने, सलमान आगा(कप्तान), बाबर, सैम, शाहीन, राउफ.....
Published - 25 Nov 2025, 12:44 PM | Updated - 25 Nov 2025, 12:50 PM
Table of Contents
आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए पाकिस्तान ने कमर कस ली है। टूर्नामेंट की तैयारियों को पुख्ता करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने घर में एक त्रिकोणीय श्रृंखला आयोजित की है, जिसमें पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका और जिम्बाब्वे की टीमें हिस्सा ले रही हैं।
इस ट्राई सीरीज को आगामी विश्व कप (T20 World Cup 2026) के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इसके आधार पर ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड 15 सदस्यीय टीम चुनने वाला है और लगभग उन 15 खिलाड़ियों के नाम का भी खुलासा हो चुका है जो टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाला है। इसमें. कप्तान सलमान अली आगा, बाबर आजम, सैम आयूब और शाहीन के साथ हरिस राउफ का नाम भी पक्का माना जा रहा है।
सलमान आगा को बनाया गया कप्तान!
पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी इस समय ऑलराउंडर सलमान अली आगा संभाल रहे हैं। आगा की कप्तानी में पाकिस्तान ने एशिया कप 2025 के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन उन्हें भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
लेकिन उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उन्हें टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए कप्तान नियुक्त कर सकता है। बता दें कि, सलमान की कप्तानी में पाकिस्तान इस समय त्रिकोणीय श्रृंखला खेल रहा है और अब तक खेले तीनों मैचों में उन्हें विजय प्राप्त हुई है।
बाबर आजम की वापसी- जमान को किया बाहर
आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) के दल में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को भी स्क्वाड में शामिल कर सकते हैं। एशिया कप 2025 से बाबर को बाहर कर दिया था और उसके कारण पाकिस्तान की बल्लेबाजी बेहद कमजोर नजर आ रही थी।
त्रिकोणीय श्रृंखला से बाबर वापस बुलाकर पीसीबी ने अपनी गलती को सुधार लिया है और पूरी उम्मीद है कि उनका चयन आगामी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2026) के लिए भी किया जा सके। बता दें कि, त्रिकोणीय सीरीज में बाबर के बल्ले से अभी तक 3 मैचों में 90 रन निकल चुके हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 77 रन है। वहीं, बाबर की वापसी के बाद फखर जमान को पीसीबी बाहर का रास्ता दिखा सकता है, क्योंकि लगातार मौके मिलने के बावजूद वह खुद को साबित नहीं कर सके हैं।
T20 World Cup 2026 में इस दिन को होगा भारत-पाक का मैच
विश्व कप 2026 में भारत-पाकिस्तान का आमना-सामना 15 फरवरी को श्रीलंका के कोलंबो में स्थित आर. प्रेमदासा स्टेडियम में हो सकता है। इससे पहले दोनों देश एशिया कप 2025 में भिड़ते नजर आए थे, जहां पर भारत का दबदबा देखने को मिला था।
इस टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान को 3 बार हराया था और अब विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) में भी उन्हें एक बार फिर धूल चटाना चाहेगी। वहीं, पाकिस्तान भी चाहेगा कि वह बड़े मंच पर भारत को हराकर अपनी पुरानी साख को हासिल कर सके।
पाकिस्तान का संभावित स्क्वाड
सलमान आगा (कप्तान), अब्दुल समद, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद सलमान मिर्जा, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान (विकेटकीपर), हारिस रऊफ।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत-पाकिस्तान मैच की डेट का हुआ ऐलान, इस मैदान पर होगी टक्कर
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर