टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए पाकिस्तान टीम आई सामने, आगा(कप्तान), बाबर, शाहीन, नवाज, सैम आयूब....
Published - 12 Dec 2025, 03:07 PM | Updated - 12 Dec 2025, 03:11 PM
Table of Contents
T20 World Cup 2026 का आयोजन 7 फरवरी से 8 मार्च के बीच भारत और श्रीलंका में होने जा रहा है। इस बड़े टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हैं और इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी अपनी टीम चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली है।
पीसीबी ने खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन और टीम की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आगामी विश्व कप के लिए संभावित स्क्वाड को लगभग अंतिम रूप दे दिया है, जिसे लेकर पाकिस्तान में काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है।
T20 World Cup 2026 में सलमान अली आगा होंगे कप्तान
पाकिस्तान टीम की कमान इस समय ऑलराउंडर सलमान अली आगा के हाथ में है। उनकी अगुवाई में पाकिस्तान ने एशिया कप 2025 में फाइनल तक का सफर तय किया था, हालांकि निर्णायक मुकाबले में टीम को भारत के सामने हार झेलनी पड़ी थी।
इसके बावजूद हालिया प्रदर्शन ने बोर्ड का विश्वास बढ़ाया है। हाल ही में श्रीलंका और ज़िम्बाब्वे के साथ खेली गई त्रिकोणीय श्रृंखला में पाकिस्तान ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर ट्राई सीरीज अपने नाम की। अब टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए सलमान अली आगा को संभावित कप्तान के रूप में देखा जा रहा है।
बाबर, शाहीन, नवाज और सैम आयूब को मिल सकता हैं मौका
टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए पाकिस्तान टीम में बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद नवाज और सैम आयूब को शामिल किया जाना लगभग तय माना जा रहा है। त्रिकोणीय सीरीज में बाबर की वापसी टीम के लिए काफी फायदेमंद रही है और पांच मैचों में 127 रन बनाये हैं।
शाहीन अफरीदी पाकिस्तान की गेंदबाजी का सबसे मजबूत हिस्सा हैं, इसलिए उनका खेलना लगभग निश्चित है। मोहम्मद नवाज गेंद और बल्ले दोनों से टीम को संतुलन देते हैं, इसलिए उन पर भी बोर्ड भरोसा कर रहा है। वहीं सैम आयूब पिछले कुछ समय से अच्छे फॉर्म में हैं और उनकी आक्रामक बल्लेबाजी के कारण उन्हें टीम में जगह मिल सकती है।
इन खिलाड़ियों के चलते पाकिस्तान की टीम मजबूत दिख रही है, जबकि फखर जमान की जगह खतरे में पड़ गई है क्योंकि वे लगातार मौकों के बावजूद अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं।
टी20 विश्व कप 2026 में इन टीमों से खेलेगी पाकिस्तान
टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) में पाकिस्तान को भारत के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। इस ग्रुप में इन दोनों टीमों के अलावा नीदरलैंड्स, नामीबिया और अमेरिका को भी शामिल किया गया है। ग्रुप ए को टूर्नामेंट का सबसे चुनौतीपूर्ण ग्रुप माना जा रहा है, क्योंकि यहां भारत और पाकिस्तान जैसी दो बड़ी टीमें मौजूद हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा मैच 15 फरवरी को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा सकता है। दोनों टीमों की भिड़ंत हमेशा रोमांच का केंद्र रहती है और इस बार भी ऐसा ही माहौल देखने की उम्मीद है। एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान पर अपना दबदबा बनाए रखा था और तीन बार जीत दर्ज की थी।
विश्व कप 2026 में भारत एक बार फिर उसी प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश करेगा, जबकि पाकिस्तान इस बड़े मंच पर जीत हासिल कर अपनी प्रतिष्ठा वापस पाने का प्रयास करेगा।
T20 World Cup 2026 में पाकिस्तान का संभावित स्क्वाड :
सलमान आगा (कप्तान), अब्दुल समद, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, फखर ज़मन , नसीम शाह, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान (विकेटकीपर), हारिस रऊफ।
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।