IPL 2024 में खेलने के लिए इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने जोड़े हाथ! भारत से रखता है खास रिश्ता

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2024 में खेलने के लिए इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने जोड़े हाथ! भारत से रखता है खास रिश्ता

IPL 2024 : दुनिया की सबसे बड़ी घरेलू लीग IPL 2024 की शुरुआत अगले साल मार्च से होने जा रही है. जिसके लिए BCCI की ओर से सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. इस साल के अंत में 590 शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों की नीलामी आयोजित हो सकती है.

जिस पर पूरी दुनिया की निगाहें टीकी होगी. फैंस यह जानने के लिए काफी उत्साहित रहते हैं कि किस खिलाड़ी किसने करोड़ में खरीदा गया? IPL की नीलामी से ठीक कुछ सप्ताह पहले पाकिस्तान के खिलाड़ी का बड़ा बयान सामने आया हैं. जिसने इस लीग में खेलेने की इच्छा जाहिर की.

IPL 2024 पाक खिलाड़ी Hasan Ali ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

publive-image Hasan Ali

इंडियन प्रीमियर लीग का पहला संस्कण 2008 में खेला गया था. जिसमें पाकिस्तान के खिलाड़ियों को खेलने हुए देखा गया था, उसके बाद भारत-पाकिस्तान के राजनीतिक रिश्तों में दरार आ गई और भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बैन लगा दिया.

वहीं अब आईपीएल के 16 एडिशन खेले जा सके हैं. मगर पाक खिलाड़ी इस लीग का हिस्सा नहीं बन पाए हैं. हालांकि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) आईपीएल में खेलने की इच्छा जाहिर करते हुए एक टीवी शॉ में बातचीत के दौरान कहा,

'''हर खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग खेलना चाहता है और मेरी इच्छा है कि मैं वहां खेलूं. यह दुनिया की सबसे बड़ी लीगों में से एक है और अगर भविष्य में मौका मिला तो मैं निश्चित रूप से वहां खेलूंगा.''

हसन अली का भारत से खास रिश्ता

Hasan Ali Hasan Ali

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) की भारत में ससुराल है. उन्होंने हरियाणा में रहने वाली सामिया आरजू से 20 अगस्त 2019 को निकाह किया था. दोनों की शादी को करीब 4 साल से भी ज्यादा का समय बीत चुका है. सामिया आरजू फरीदाबाद स्थित मानव रचना विश्वविद्यालय से बीटेक इन एरोनॉटिकल कर चुकी है. वह अरब में इंजीनियर के पद पर नौकरी भी कर चुकी है.

बता दें हसन अली हाल ही में भारत में विश्व कप 2023 में हिस्सा लेने आए. इस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी के साथ एतिहासितक स्थलों के भी दर्शन किए. कुछ दिन पहले उनकी सोशल मीडिया पर एक फोटो काफी वायरल हुई थी जिसमें उन्होंने ताजमहम के सामने बैठकर फोटों खिंचाए थे.

यह भी पढ़ेVIDEO: नसीम शाह का करियर बर्बाद करने आया उनका ही छोटा भाई, 150KMPH की स्पीड से दागी यॉर्कर, 5 मीटर दूर जाकर गिरी गिल्लियां

Pakistan Cricket Team hasan ali IPL 2023