6,6,6,6,6,6.... पाकिस्तान के फखर जमान की वनडे में आई आंधी, ठोक डाला 210 रन का दोहरा शतक, जड़े 24 चौके 5 छक्के
Published - 18 Dec 2025, 04:29 PM | Updated - 18 Dec 2025, 04:31 PM
Table of Contents
अनुभवी बल्लेबाज फखर जमान (Fakhar Zaman) की गिनती विश्व के उन चुनिंदा बल्लेबाजों में की जाती है, जिन्होंने एकदिवसीय प्रारूप में दोहरा शतक लगाने की उपलब्धि को हासिल किया है। भले ही फखर वर्तमान समय में पाकिस्तानी टीम से बाहर चल रहे हैं, लेकिन एक वक्त था जब उनके सामने विश्व के आला दर्ज के गेंदबाज खौंफ खाया करते थे।
फखर (Fakhar Zaman) के सामने गेंदबाजी करने किसी भी गेंदबाज के लिए आसान नहीं था और उसी दौरान उन्होंने वनडे क्रिकेट में वह कीर्तिमान अपने नाम स्थापित कर दिया जो आज तक कोई दूसरा पाकिस्तानी खिलाड़ी हासिल नहीं कर पाया है।
वनडे क्रिकेट में Fakhar Zaman की तबाही
पाकिस्तान के दिग्गज व्हाइट बॉल प्लेयर फखर जमान (Fakhar Zaman) ने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने का कारनामा 20 जुलाई 2018 को जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो में किया था। जिम्माब्वे बनाम पाकिस्तान के बीच यहां पर सीरीज का चौथा वनडे मुकाबला खेला जा रहा था, जिसमें पाकिस्तान के तत्कालीन कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था।
लेकिन शायद उनको भी नहीं मालूम था कि वह अपनी आंखों के सामने फखर को इतिहास रचते देखने वाले हैं। पारी की शुरुआत करने आए फखर (Fakhar Zaman) शुरुआत में थोड़ा संभलकर खेल रहे थे, लेकिन आंखे जमने के बाद उन्होंने जिम्बाब्वे के गेंदबाजों पर कहर बरपाना शुरू कर दिया।
148 गेंदों पर ठोका दोहरा शतक

जिम्बाब्वे के खिलाफ पारी की शुरुआत करने उतरे फखर जमान (Fakhar Zaman) और इमाम-उल-हक ने टीम को काफी शानदार शुरुआत दिलाई, लेकिन इसमें अहम रोल फखर जमान का रहा। जहां इमाम कछुए की रफ्तार से अपनी पारी को आगे बढ़ा रहे थे तो दूसरी ओर फखर बुलेट ट्रेन की रफ्तार से भाग रहे थे।
मैच में फखर ने पहले 50 रन 51 गेंदों पर पूरे किए। इसके बाद उन्होंने 92 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। यहां से फखर (Fakhar Zaman) ने रफ्तार पकड़ी और सिर्फ 115 गेंदों पर 150 रन पूरे कर लिए। यहां से फखर को अपना दोहरा शतक साफ नजर आ रहा था और उन्होंने इस मुकाम को 148 गेंदों पर हासिल भी कर लिया। फखर ने मैच में कुल 156 गेंदों पर नाबाद 210 रन की पारी खेली थी जिसमें 24 चौके और 5 छक्के शामिल थे। इस दौरान फखर का स्ट्राइक रेट 134.61 का था।
244 रनों से जीता पाकिस्तान
पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए फखर जमान के नाबाद दोहरे शतक, इमाम के 113 रन और आसिफ अली के 22 गेंदों पर नाबाद 50 रन की बदौलत स्कोर बोर्ड पर 1 विकेट के नुकसान पर 399 रन लगा दिए थे। 50 ओवर में 400 का आंकड़ा छूने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 42.2 ओवर में 155 रन पर सिमट गई और मुकाबला 244 रन के बड़े अंतर से गंवा बैठी।
इस मैच में फखर जमान को उनकी ऐतिहासिक पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया था। बता दें कि, फखर (Fakhar Zaman) के पास साल 2021 में साउथ अफ्रीका के पास वनडे करियर का दूसरा दोहरा शतक लगाने का मौका था, लेकिन उस समय वह 193 रन पर आउट हो गए और 7 रन से ऐतिहास नहीं रच सके। इस मैच में केवल फखर ही 32 या उससे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।
6,6,6,6,6,4,4,4.... 30 चौके 8 छक्के, रणजी में आई सरफराज खान की आंधी, तिहरा शतक ठोककर भी नहीं हुए OUT
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर