भारत-पाकिस्तान मैच से पहले ही शुरू हुआ PAK का ड्रामा, प्रेस कॉन्फ्रेंस कैंसिल करने का किया ऐलान
Published - 20 Sep 2025, 06:29 PM | Updated - 20 Sep 2025, 11:39 PM

Table of Contents
IND vs PAK: भारत बनाम पाकिस्तान का महा-मुकाबला 21 सितंबर, रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन, इससे पहले ही पाकिस्तान ने एक नया ड्रामा करना शुरू कर दिया है। भारत-पाकिस्तान के बीच महा मुकाबले से पहले पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने पत्रकारों के साथ वार्ता कैंसिल कर दी है, जिससे इस मैच से पहले ही एक नया विवाद शुरू हो गया है।
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस मे आने से इनकार किया है, बल्कि भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच नो हैंडशेक विवाद के बाद भी मैन इन ग्रीन ने यूएई के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा नहीं लिया था। चलिए आपको बताते हैं इस बार किन कारणों के चलते पाकिस्तान यह नया ड्राम कर रहा है…।
IND vs PAK: पाकिस्तान ने किया नया ड्रामा शुरू
भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) का मैच 21 सितंबर, रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है, लेकिन उससे ठीक एक दिन पहले पाकिस्तान ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस को कैंसिल कर दिया है।
एशिया कप 2025 के जुड़े एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि, मैच रेफरी एंडी पाइक्राफ्ट और नो हैंडशेक विवाद के सवालों से बचने के लिए पाकिस्तान ने एक बार फिर मैच से पहले अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस को रद्द कर दिया है।
इससे पहले एशियाई क्रिकेट परिषद द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक, किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी या फिर कोचिंग स्टाफ के सदस्यय को स्थानीय समयानुसार शाम 6 बजे प्रेस वार्ता में आना था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
तय समय पर होगी पाकिस्तान की प्रैक्टिस
हालांकि, भले ही पाकिस्तान ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस को कैंसिल कर दिया है, लेकिन टीम दुबई स्थित आईसीसी अकादमी में शाम 6 बजे से तीन घंटे तक प्रशिक्षण करेगी। ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार प्रशिक्षण निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगा।
इससे पहले भारत-पाकिस्तान बीच नो हैंडशेक कॉन्ट्रोवर्सी ने काफी विवाद खड़ा किया था। इसके बाद यूएई के खिलाफ मैच में पाकिस्तान तय समय पर स्टेडियम नहीं पहुंची थी, साथ ही उन्होंने इस मैच को बॉयकॉट करने की धमकी भी दी थी।
बाद में आला अधिकारियों की बातचीत के बाद मैच को तय समय से एक घंटे बाद शुरू किया गया था। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ कि पाकिस्तान ने आईसीसी के दबाव में क्रिकेट खेला, या फिर सुपर-4 से बाहर होने के डर के कारण उन्हें मैदान पर वापसी करनी पड़ी।
शांत हुआ पाकिस्तान-पाइक्राफ्ट विवाद!
भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड लगातार मैच रेफरी एंडी पाइक्राफ्ट को रेफरी पैनल से हटाने की मांग कर रहा था। उन्होंने इसके लिए दो बार आईसीसी का दरवाजा भी खटखटाया था, लेकिन हर बार की तरह उन्हें यहां भी मुंह की खानी पड़ी। हालांकि, यूएई बनाम पाकिस्तान मैच से पहले पीसीबी ने सोशल मीडिया मंच एख्स पर एख वीडियो को शेयर किया था।
इसमें मैच रेफरी एंडी पाइक्राफ्ट, पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा समेत कई पीसीबी अधिकारी उनसे गहन वार्ता करते नजर आते हैं। हालांकि, इस वीडियो का ऑडिया पहले ही हटा दिया गया था, लेकिन पीसीबी ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि एंडी ने माफी मांग ली है, लेकिन इस वीडियो के बाहर आने के बाद पाकिस्तान को एक बार फिर आईसीसी के गुस्से का सामना करना पड़ा था।
बता दें कि, रविवार को भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच के दौरान भी एंडी पाइक्राफ्ट ही मैच रेफरी नियुक्त किए गए हैं। जबकि इस बार भी दोनों कप्तानों और टीमों के बीच हैंडशेक होना मुश्किल लग रहा है, क्योंकि भारतीय कप्तान अपने फैसले पर अडिग है।
Tagged:
IND vs PAK india vs pakistan Asia Cup 2025 Pakistan press conferenceऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर