WTC 2025-27 के लिए पाकिस्तान के कप्तान-उपकप्तान का हुआ ऐलान, इन 2 खिलाड़ियों को मिली कमान

Published - 11 Dec 2025, 03:46 PM | Updated - 11 Dec 2025, 03:50 PM

Pakistan

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025- 27 सायकल के लिए अपनी टीम के नए कप्तान और उप कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है। वह पाकिस्तान जिनका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में प्रदर्शन काफी लंबे समय से खराब रहा है लेकिन इस साइकिल में ठीक-ठाक चल रहा है।

अभी इसी बीच टीम की कप्तानी और उप कप्तानी कौन करेगा इसके लिए पाकिस्तान ने एक उम्रदराज खिलाड़ी को कप्तान के तौर पर चुना है। चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।

Pakistan ने अपने टेस्ट के नए कप्तान-उप कप्तान का किया ऐलान

पाकिस्तान (Pakistan) की टीम की बात की जाए तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025- 27 में पाकिस्तान की टीम इस वक्त चौथे पायदान पर है। पाकिस्तान की टीम ने दो टेस्ट खेले हैं जिसमें एक में जीत मिली और एक में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन अब पाकिस्तान ने अपनी टेस्ट टीम के कप्तान के तौर पर एक उम्रदराज खिलाड़ी यानी शान मसूद को चुना और उन्हें टीम का कप्तान बनाया है।

यह भी पढ़ें: श्रीलंका के साथ 3 टी20 के लिए पाकिस्तान की टीम आई सामने, सलमान (कप्तान), बाबर, शाहीन, राउफ......

शान मसूद करेंगे पाकिस्तान की टीम की कप्तानी

पाकिस्तान (Pakistan) की टीम की बात की जाए तो साल 2025- 27 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए पाकिस्तान की टीम की कप्तानी शान मसूद करते हुए नजर आएंगे। शान मसूद काफी समय से पाकिस्तान की टीम की कप्तानी कर रहे हैं और उन पर चयनकर्ताओं ने भरोसा जताया है और आगे भी टीम की कप्तानी करते रहेंगे। फिलहाल उनकी उम्र 36 वर्ष है लेकिन अभी भी सिलेक्टर्स का भरोसा उन पर कायम है।

मसूद के अगर टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने पाकिस्तान (Pakistan) के लिए अब तक 44 टेस्ट खेले हैं। इस दौरान 30.72 की औसत से वह पाकिस्तान के लिए 2850 रन बना चुके हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 6 शतक और 13 अर्धशतक तक अब तक जड़े हैं। उनकी कप्तानी में पाकिस्तान की टीम ने घरेलू टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को हराया था। वही हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी पाकिस्तान ने टेस्ट मैच जीता था।

इस युवा खिलाड़ी को बनाया गया टीम का उप कप्तान

पाकिस्तान (Pakistan) की टीम के उप कप्तान की बात की जाए तो 30 वर्षीय बाएं हाथ के स्टाइलिश बल्लेबाज साउद शकील को पाकिस्तान की टीम ने फिलहाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस सायकल के लिए टीम की उप कप्तानी सौंपी है। शकील का प्रदर्शन पाकिस्तान के लिए टेस्ट फॉर्मेट में काफी शानदार रहा है। उन्होंने अब तक पाकिस्तान के लिए 21 टेस्ट खेले हैं जिसमें 1773 रन वह बना चुके हैं। इस दौरान उनका औसत 47.92 का है।

साउद शकील ने अब तक टेस्ट फॉर्मेट में पाकिस्तान (Pakistan) के लिए चार शतक और 10 अर्धशतक जड़ चुके हैं, और जिस तरीके से उनका प्रदर्शन चल रहा है हो सकता है वह आने वाले समय में पाकिस्तान की टीम की टेस्ट की कप्तानी करते हुए भी नजर आए।

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ 3 ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल, गिल(कप्तान) रोहित, कोहली, केएल...

Tagged:

Pakistan Cricket Team Saud Shakeel Shan Masood ICC World Test Championship
CA Hindi News

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।