राइजिंग स्टार एशिया कप में भारत से भिड़ने वाली पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम आई सामने, इरफ़ान, मोहम्मद, मसूद, सुफियान, खान....

Published - 05 Nov 2025, 09:07 AM | Updated - 05 Nov 2025, 09:13 AM

Pakistan

14 नवंबर 2025 से दोहा के कतर में राइजिंग स्टार एशिया कप 2025 का आयोजन होना है। इस बड़े टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान (Pakistan) ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें कई अहम एवं युवा खिलाड़ियों को जगह दी है।

पाकिस्तान (Pakistan) की टीम में हारिस, अबरार, सैम और हसन जैसे खिलाड़ियों को टीम में जगह मिल सकती है। चलिए आपको पूरी टीम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

एशिया कप के लिए Pakistan ने अपनी टीम का किया ऐलान

14 नवंबर से खेले जाने वाले राइजिंग स्टार एशिया कप टूर्नामेंट के लिए भारत ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है, और अब पाकिस्तान (Pakistan) की भी 15 सदस्यीय टीम सामने आ गई है। भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ इस टूर्नामेंट में 16 नवंबर को भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच आमना-सामना होगा जिसमें एक बार फिर से दोनों टीमें खेलती हुई नजर आएंगी।

भारत ने इस एशिया कप के लिए अपनी टीम का ऐलान पहले ही कर दिया है जिसमें जितेश शर्मा को टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं नमन धीर को टीम की उप कप्तानी सौंपी गई है। इसमें प्रियांश आर्या जैसे खिलाड़ियों को भी टीम में जगह दी गई है।

यह भी पढ़ें : जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया कुछ ऐसी, गिल(कप्तान), पंत, केएल, जडेजा.....

इरफान खान नियाजी करेंगे पाकिस्तान की टीम की कप्तानी

राइजिंग स्टार एशिया कप में पाकिस्तान (Pakistan) की टीम की बात की जाए तो पाकिस्तान की टीम ने इरफान खान नियाजी को अपनी टीम का कप्तान बनाया है। इसके अलावा टीम में यासिर खान, मोहम्मद नईम, मोहम्मद शेख,माज सदाकत, जैसे खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है जो लगातार घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

इसके अलावा टीम में गाजी घोरी, मोहम्मद शहजाद, साद मसूद, अराफात मिन्हास जैसे खिलाड़ियों को जगह मिली है। यह खिलाड़ी लगातार काफी समय से घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे थे।

गेंदबाजी में इन्हें मिल सकती है टीम में जगह

पाकिस्तान (Pakistan) की टीम की गेंदबाजी की बात की जाए तो मुबाशिर खान को टीम में जगह मिल सकती है जो गेंदबाजी के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाजी भी करने में माहिर है। वहीं टीम में शाहिद अजीज, सुफियान मुकीम,नसीम शाह के भाई उबैद शाह, मोहम्मद सलमान और अहमद दानियाल को टीम में जगह मिल सकती है जो किसी भी समय अपनी टीम को जीत दिलाने में माहिर है।

भारत और पाकिस्तान के बीच कब खेला जाएगा मुकाबला?

पाकिस्तान की टीम की बात की जाए तो भारतीय टीम के खिलाफ पाकिस्तान को 16 नवंबर को मुकाबला खेलना है। इसके पिछले साल जब दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ था तो भारतीय टीम ने शानदार अंदाज में जीत हासिल की थी। अब एक बार फिर से पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ बदला लेने उतरती दिखाई देगी।

राइजिंग स्टार एशिया कप के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम

इरफान खान नियाजी (कप्तान), यासिर खान, मोहम्मद नईम, मोहम्मद फैक, माज सदाकत, गाजी घोरी, मोहम्मद शहजाद , साद मसूद, अराफात मिन्हास, मुबाशिर खान, शाहिद अजीज, सुफियान मुकीम, उबेद शाह, मोहम्मद सलमान, अहमद दानियाल।

यह भी पढ़ें : W,W,W,W,W… मात्र 62 रन पर OUT हुई पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम, बांग्लादेश के गेंदबाजों के आगे टी20I में हुई नतमस्तक

Tagged:

IND vs PAK TEAM PAKISTAN cricket news Irfan Khan Acc Mens Emerging Teams Asia Cup

भारत-पाकिस्तान के बीच राइजिंग स्टार एशिया कप में मुकाबला 16 नवंबर को खेला जाएगा।

राइजिंग स्टार एशिया कप में भारत की टीम का कप्तान जितेश शर्मा को बनाया गया है।