पाकिस्तानी यूट्यूबर को कराची में सिक्योरिटी गार्ड ने मारी सरेआम गोली, IND vs PAK मैच पर बना रहा था वीडियो, जानें पूरा मामला
By Alsaba Zaya
Published - 12 Jun 2024, 11:00 AM

Table of Contents
IND vs PAK: विश्व कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज ड्रामा देखनो को मिला था. 9 जून को न्यूय़ॉर्क में खेले गए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 रनों से पराजित कर दिया था. इस मैच के बाद करोड़ों पाकिस्तानी फैंस ने दुख वयक्त किया था. मैच के दौरान पाकिस्तान के कराची शहर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक पाकिस्तानी यूट्यूबर को भारत बनाम पाकिस्तान मैच से जुड़े सवाल पूछने पर गोली मार दी गई. मामला पाकिस्तान में खूब तूल पकड़ रहा है.
IND vs PAK मैच के दौरान यूट्यूबर ने गंवाई जान
- पाकिस्तान की मीडिया ने ये दावा करते हुए बताया कि यूट्यूबर साद अहमद कराची के मोबाईल बज़ार में गया और कई दुकानदारों से भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले गए मुकाबले पर राय ली.
- वीडियो बनाने के दौरान साद ने एक सिक्योरिटी गार्ड से भी सवाल पूछना चाहा. हालांकि इस गार्ड को कोई भी दिलचस्पी नहीं थी. इस दौरान सिक्योरिटी गार्ड ने यूट्यूबर को गोली मार दी. गार्ड उसके सामने माइक्रोफोन रखने पर भड़ गया था.
View this post on Instagram
डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
- मौके पर चश्मदीदों के मुताबिक सिक्योरिटी गार्ड साद के पूछे गए सवाल से भड़क गया था. वह वीडियो में बात-चीत दिखाने में दिलचस्पनी नहीं ले रहा था. तैस में आने के बाद गार्ड ने साद पर गोली चला दी.
- बज़ार में अचानक अफरा तफरी मच गई. घटना के बाद साद को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. साद के परिवार के एक दोस्त ने कहा कि वो अपने घर में एकलौता कमाने वाला व्यक्ति था. उसके दो बच्चे भी थे.
गार्ड की हुई गिरफ्तारी
- पाकिस्तान के टीवी चैनल एरवाई की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बताया कि 35 वर्षिय अहमद गुल नाम के सिक्योरिटी गार्ड ने 24 साल के साद अहमद पर उस वक्त गोली चलाई, जब वो सेरीना मोबाईल मॉल के पास वीडियो शूट कर रहा था.
- बहरहाल इस मामले के बाद सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया. मामला तैमूरिया थाने इलाके का है.
ये भी पढ़ें: “मैं बहुत गुस्सा हूं”, कनाडा के खिलाफ जीत के बाद बाबर आजम को आई भारत की याद, इस बात से हुए भयंकर नाराज
Tagged:
team india IND vs PAK T20 World Cup 2024