T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज में इस साल जून में टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाना है. जिसकी शुरूआत जून में होने जा रही है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपना पहला मुकाबला 2 जून को युनाइटेड अमेरिका के साथ खेलेगी. लेकिन, इससे पहले PCB ने बाबर आजम (Babar Azam) को सीमित ओवरों का दोबारा कप्तान बना दिया है. इस बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है. बांग्लादेश ने टी20 विश्व कप 2024 से पहले अचानक इस दिग्गज खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ लिया है.
T20 World Cup 2024 से पहले बांग्लादेश ने खेला बड़ा दांव
- पाकिस्तान क्रिकेट टीम में टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले काफी उथल-पुथल मची हुई है. शाहीन अफरीदी को कप्तानी से हटाकर वापस बाबर आजम (Babar Azam) को सीमित ओवरों की कैप्टेंसी सौंप दी गई है.
- जिसके बाद टीम में फूट की खबरें सामने आ रही है. तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने PCB के इस फैसले पर नाराजगी जाहिर की.
- वहीं अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने पाकिस्तान को बड़ा झटका देते हुए दिग्गज पूर्व दिग्गज मुश्ताक अहमद (Mushtaq Ahmad) को बांग्लादेश का स्पिन कोच नियुक्त कर लिया है. उनकी यह नियुक्ति टी20 विश्व कप 2024 की तैयारियों को देखते हुए की गई है.
मुश्ताक अहमद ने बांग्लादेश का जताया आभार
- मुश्ताक अहमद (Mushtaq Ahmed) ने श्रीलंका रंगना हेराथ की जगह ली है जो जून 2021 में शामिल होने के बाद से ही स्पिन बॉलिंग कोच की भूमिका निभा रहे थे. पाकिस्तानी खिलाड़ी मुश्ताक ने बांग्लादेश का कोच बनने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
''स्पिन गेंदबाज कोच के रूप में बांग्लादेश क्रिकेट टीम का हिस्सा बनना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है. मैं इस भूमिका के लिए उत्सुक हूं और अपने अनुभव को खिलाड़ियों तक पहुंचाना चाहता हूं.
क्योंकि, वे बहुत प्रशिक्षित हैं और मैं हमेशा मानता हूं कि वे सबसे खतरनाक टीमों में से एक हैं. वे किसी को भी हरा सकते हैं क्योंकि उनके पास क्षमता, संसाधन हैं. मैं उनमें यह विश्वास जगाने की कोशिश करूंगा. मैं टीम के साथ काम करने के अवसर से बहुत उत्साहित हूं.''
मुश्ताक अहमद का कुछ ऐसा रहा है कोचिंग करियर
- पाकिस्तान क्रिकेट की तारीख में मुश्ताक अहमद (Mushtaq Ahmed) की गिनती महान खिलाड़ियों में होती है. उन्होंने अपनी फिरकी जलवा दिखाते हुए टेस्ट में 185 और वनडे में161 विकेट चटकाए हैं.
- उन्होंने स्पिन गेंदबाजी कोच के रूप में साल 2008 से 2014 तक इंग्लैंड की पुरुष टीम के साथ काम किया.
- उन्होंने पाकिस्तान के लिए 2014 से 2016 तक गेंदबाजी सलाहकार के रूप में अपनी सेवाएं दी इसके बाद उन्हें 2020 से 2022 तक स्पिन गेंदबाजी कोच के रूप में नियुक्त कर दिया गया.
यह भी पढ़े: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रियान पराग के नाम पर लगी मुहर, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, इस खिलाड़ी की लेंगे जगह!