भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 2 मैच की टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ 26 दिसंबर से होने वाला है, जबकि दूसरा मुकाबला 3 दिसंबर से खेला जाएगा. भारतीय टीम के दृष्टिकोण से ये सीरीज़ काफी अहम है, क्योंकि टीम इंडिया आज तक अफ्रीका में टेस्ट सीरीज़ अपने नाम नहीं कर सकी है. हालांकि टेस्ट सीरीज़ सेल पहले टीम इंडिया को कई बड़े झटके लग चुके हैं. तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी, विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन, सलामी बल्लेबाज़ ऋतुरात गायकवाड़ और विराट कोहली जैसे अहम खिलाड़ी सीरीज़ से अपना नाम वापिस ले चुके हैं. अब भारत और अफ्रीका (IND vs SA)सीरीज़ से पहले टीम को एक और तगड़ झटका लगा है. टीम का अहम फिरकी गेंदबाज़ बाहर हो चुका है.
IND vs SA टेस्ट सीरीज़ के आगाज से पहले लगा बड़ा झटका
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/12/R-Ashwin-can-take-retirement-from-international-cricket-after-SA-vs-IND-test-series-.jpg)
दरअसल जहां एक तरफ भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA)2 मैच की टेस्ट सीरीज़ के लिए अपनी तैयारियों में जुट चुके हैं तो वहीं दूसरी ओर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की सीरीज़ खेलने के लिए मेज़बान देश पहुंच चुका है. सीरीज़ में अब तक एक मुकाबला खेला गया है, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम कर लिया है. वहीं दूसरे मुकाबले से पहले पाकिस्तान का फिरकी गेंदबाज़ बाहर हो चुका है. ये गेंदबाज़ पाकिस्तान के लिए काफी अहम है.
बाहर हुआ ये खिलाड़ी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/Noman-Ali-.jpg)
दूसरे मुकाबले से पहले पीसीबी ने जानकारी देते हुए बताया कि बाएं हाथ के फिरकी गेंदबाज़ नोमान अली (Noman Ali)एंपेडिसाइटिट से पीड़ित होने के बाद बचे हुए 2 मैच के लिए टीम से बाहर हो गए हैं. नोमान को अचानक पेट में असहानिय दर्द हुआ था, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में स्कैन के लिए भेजा गया, जहां पर एंपेडिसाइटिट की पुष्टि की गई. बोर्ड की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल नोमान स्वस्थय महसूस कर रहे हैं. बता दें कि पाकििस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा मुकाबला 26 दिसंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा.
कैसा रहा है नोमान अली का करियर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/12/Noman-ALI.png)
37 साल के नोमान अली (Noman Ali)ने पाकिस्तान के लिए अब तक केवल टेस्ट मैच में ही प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने अब तक 15 टेस्ट मैच में 47 विकेट अपने नाम किया है. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 2.95 का रहा है, जबकि औसत 33.53 का है.
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान को हल्के में लेकर घोषित हुई भारत की C टीम! रियान पराग और राहुल तेवतिया को मिला मौका, CSK का ये खिलाड़ी कप्तान
यह भी पढ़ें: खौफ का दूसरा नाम है भारत का अख्तर, 160 kmph की स्पीड से तोड़ता है स्टंप, फिर भी नीलामी में नहीं मिला खरीददार