VIDEO: बाबर बनें फोटोग्राफर, तो रिजवान ने खाए जमकर टुंडे कबाब, वर्ल्ड कप की चिंता छोड़ भारत में ऐश कर रही है पूरी पाकिस्तान टीम

author-image
Rubin Ahmad
New Update
video pakistani players had a lot of fun in bengaluru during the world cup 2023

World Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों अपने पड़ोसी मुल्क भारत में हैं. यहां वह विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का 13वां संस्कण खेल रही है. साल 2016 के बाद पाकिस्तान टीम ने करीब 7 साल बाद भारतीय सरजमीं पर कदम रखा है. इसलिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उनकी मेहमाननवाजी में कोई कसर नहीं छोड़ी है. बाबर सेना विश्व कप में जिस भी राज्य में अपना मैच खेलने जा रही है. वहां उनका ग्रैंड वेलकम किया जा रहा है. खाने में लजीज पकवान परोसे जा रहे हैं.

मगर पाकिस्तान का अभी विश्व कप में औसत प्रदर्शन रहा है. जिसके बाद उनकी जमकर आलोचना की जा रही है. मगर पाकिस्तानी खिलाड़ी भारत में जमकर मौज-मस्ती कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा हैं जिसमें सभी खिलाड़ी वर्ल्ड कप में हार की चिंता छोड़ होटल में गुलछर्रे उड़ा रहे हैं.

पाकिस्तानी प्लेयर्स भारत में कर रहे हैं जमकर मौज-मस्ती

publive-image

भारत एक प्रगतिशील देश है. इस समय वह तेजी से उन्नती कर रहा है. भारत विश्व की सबसे बड़ी पांचवीं अर्थव्यवस्था है. दूसरे देशों में भारत की तरक्की कां डंका बज रहा है. दूसरी तरफ हमरा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान 75 साल पीछे चल गया है. जिसका असर साफ तौर पर देखा जा सकता है.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में हिस्सा लेने के लिए भारतीय दौरे आई हुई हैं. BCCI की ओर उन्हें फर्स्ट क्लास यानी ए-वन फैसिलिटी दी गई है. उनकी रुकने की व्यवस्था 5 सितारा और 7 सितारा होटल में की गई है. जहां खिलाड़ियों के खाने के लिए लजीज पकवानों का पुख्ता ख्याल रखा गया.

क्रिकेटर से फोटोग्राफर बनें बाबर आजम

publive-image Babar Azam

सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी प्लेयर्स की एक वीडियो सामने आई है. जिसमें कप्तान बाबर आजम समेट सभी खिलाड़ी अलीशान होटल में मौज-मस्ती करते हुए दिखाई दिए. वीडियो में देखा जा सकता है कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) क्रिकेटर से फोटोग्राफर बन गए.

उन्होंने हारिस रउफ और शाहीन अफरीदी के फोटो खुल क्लीक किए. इस दौरान उनके खाने के लिए नॉन में टिक्के और कबाब का विशेष प्रबंधन किया गया. जिसका बाबर आजम एंड कंपनी ने जमकर लुफ्ट उठाया. भारत की चकाचौंध और मेहमाननवाजी के पाक खिलाड़ी कायल हो गए. जिसका जिक्र कई खुद कप्तान और कीपर भी कर चुके हैं.

World Cup 2023 में बाबर सेना 'प्रदर्शन' से किया निराश!

publive-image

पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपने खराब प्रदर्शन की वजह से फैंस के निशाने पर बनी हुई है. कप्तान बाबर आजम नंबर-1 बल्लेबाज है. लेकिन विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में उनका बल्ला खामौश रहा है. जबकि उनका सबसे मजबूत पक्ष गेंदबाजी इस टूर्नामेंट में सबसे कमजोर पक्ष उबकर सामने आई है.

हारिस रउफ जैसे गेंदबाज 10 ओवरों में 80-90 खा रहे हैं. जो टीम के लिए चिंता का विषय हैं.जिसकी वजह से उन्हें फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ा है.पाकिस्तान ने विश्व कप में अभी 4 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 2 जीत और 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.  पाकिस्तान अगला मुकाबला अफगानिस्तान से हैं जहां उन्हें कड़ी टक्कर मिल सकती है.

यहां देखें वीडियो..

यह भी पढ़ें: मैच से पहले आई बुरी खबर, प्रैक्टिस के दौरान ईशान किशन पर हुआ बड़ा हमला, किसी तरह जान बचाकर भागे बल्लेबाज, VIDEO वायरल

babar azam Pakistan Cricket Team World Cup 2023