Pakistan team: इस साल एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान के कंधों पर रहने वाली है. बता दें कि टूर्नामेंट 30 अगस्त से शुरू होगा. इसके बाद 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने वाला है. इस बीच इन दो बड़े टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान टीम (Pakistan team) को बड़ा झटका लगा है. दरसअल टीम की ताकत कमजोर हो गई. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि टीम का एक खिलाड़ी पाकिस्तान छोड़ चुका है. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी. , ,
Pakistan team के इस खिलाड़ी ने छोड़ा देश
दरअसल, पाकिस्तान टीम (Pakistan team) के लिए 15 साल तक अपना इंटरनेशनल करियर जारी रखने वाले फवाद आलम ने अब देश छोड़ दिया है. 37 वर्षीय क्रिकेटर अब दूसरे देश की लीग में एक टीम के लिए खेलने के लिए अपना देश छोड़ चुके हैं. वह यूएसए में माइनर लीग क्रिकेट टी20 टूर्नामेंट में शिकागो किंग्समेन टीम के लिए खेलेंगे.
ये खिलाड़ी छोड़ चुके पाकिस्तान
आपको बता दें कि फवाद आलम ने अपना नाम पाकिस्तान टीम (Pakistan team) के समी असलम, हम्माद आजम, सैफ बदर और मोहम्मद मोहसिन के क्लब में शामिल कर लिया है. फवाद से पहले ये खिलाड़ी भी अपना देश छोड़कर अमेरिका में खेलने जा चुके हैं। फवाद ने 2009 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और उसी मैच में शतक बनाया. फिर अगले दो टेस्ट मैचों के बाद उन्हें बाहर कर दिया गया और 11 साल के लंबे समय के बाद उनकी वापसी हुई. 2020 में एक बार फिर उन्होंने क्रिकेट जगत में वापसी की. वापसी के बाद तीसरे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाया.
इस तरह फवाद को मौके मिलने बंद हो गए
इसके बाद फवाद आलम ने पाकिस्तान टीम (Pakistan team) के लिए खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के खिलाफ भी शतक लगाए. लेकिन समय ने फिर पासा पलटा और उनका करियर ग्राफ नीचे गिरने लगा. 2022 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह 4 पारियों में सिर्फ 33 रन ही बना पाए थे. फिर श्रीलंका के खिलाफ भी उनका बल्ला नहीं चला. यहीं से उनका करियर ख़त्म हो गया.
फवाद आलम का करियर रिकॉर्ड
फवाद आलम ने पाकिस्तान टीम (Pakistan team) के लिए कुल 19 टेस्ट, 38 वनडे इंटरनेशनल और 24 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. उनके नाम टेस्ट की 30 पारियों में 1011 रन, वनडे की 36 पारियों में 966 रन और टी20 इंटरनेशनल की 17 पारियों में 194 रन हैं. फवाद ने टेस्ट में 5 और वनडे में एक शतक भी लगाया. इसके अलावा उनके नाम 15 अंतरराष्ट्रीय विकेट भी हैं. पाकिस्तान के घरेलू सर्किट में उनका कद बहुत बड़ा रहा है. 19 साल के करियर में उन्होंने घरेलू क्रिकेट में लगभग 14,000 रन बनाए और 201 प्रथम श्रेणी मैच खेले.
ये भी पढ़ें : ऋषभ पंत का करियर खत्म करने आया 25 साल का युवा खिलाड़ी, टीम इंडिया में परमानेंट विकेटकीपर बनने के लिए चली ये तरकीब!