एशिया कप 2025 की प्रैक्टिस के दौरान आपस में ही भिड़े पाकिस्तानी खिलाड़ी, मार पिटाई को हुए उतारू, VIDEO वायरल
Published - 29 Aug 2025, 12:31 PM | Updated - 29 Aug 2025, 12:37 PM

Table of Contents
Asia Cup 2025 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने इस मेगा टूर्नामेंट (Asia Cup 2025) के लिए सलमान अली आगा को कप्तान बनाया है, तो बाबर आजम और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
एशिया कप (Asia Cup 2025) से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को संयुक्त अरब अमीरात में अफगानिस्तान और यूएई के साथ एक त्रिकोणीय श्रृंखला खेलनी है, जिसका पहला मैच 29 अगस्त को ग्रीन आर्मी और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा।
मगर इस मुकाबले से पहले सोशल मीडिया पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दो खिलाड़ियों का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह आपस में ही भिड़ते नजर आ रहे हैं। मामला यहां तक पहुंच गया कि दोनों खिलाड़ी मार पिटाई पर उतारू हो गए।
Asia Cup 2025 से पहले आपस में भिड़े दो पाकिस्तानी खिलाड़ी
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सोशल मीडिया पर अभ्यास करते हुए एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पाकिस्तान टी20 टीम के पूर्व कप्तान शाहीन शाह अफरीदी और युवा बल्लेबाज मोहम्मद नईम नजर आ रहे हैं।
वायरल वीडियो में जहां नेट्स में नईम बल्लेबाजी कर रहे हैं, तो पूर्व कप्तान शाहीन शाह अफरीदी उन्हें गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में शाहीन बल्लेबाज नईम को दो गेंद फेंकते हैं, जिसमें से पहली गेंद नईम के बेस हाइट से ऊपर होती है, जिसको वह सुरक्षात्मक ढंग से खेल लेते हैं।
इस गेंद के बाद शाहीन बल्लेबाज नईम के पास जाते हैं, और उनसे कुछ कहते हैं, जिसपर मोहम्मद नईम भी उनपर पलटवार करते हुए कुछ शब्द कहते हैं। दोनों खिलाड़ियों के बीच इन नोक-झोंक के बाद शाहीन अगली गेंद डालने के लिए दोबारा अपने स्थान पर वापस लौट जाते हैं।
मोहम्मद नईम ने दिया मुंहतोड़ जवाब
शाहीन शाह अफरीदी के द्वारा पहली गेंद कमर से ऊपर फेंकने के बाद वह मोहम्मद नईम को दूसरी गेंद बाउंसर मारने की कोशिश करते हैं, जिसपर नई लेग साइड में शानदार पुल शॉट खेलते हुए दर्शक दीर्घा में डिपॉजिट कर देते हैं।
इस गेंद पर छक्का लगाने के बाद शाहीन फिर नईम को कुछ कहते हैं, और अपने हाथों से कुछ इशारा भी करते नजर आते हैं। इस बार भी नईम शाहीन को बल्ले के साथ-साथ मुंह से भी करारा जवाब देते हैं, जिसके बाद यह पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वापस गेंदबाजी करने लिए लौट जाता है।
Ball 1 - Shaheen Shah Afridi shows some attitude to the Batter (Muhammad Naeem) 😲
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) August 29, 2025
Ball 2 - Muhammad Naeem humbles Shaheen Shah Afridi with a Six 👏🏻
- What's your take on this 🤔 pic.twitter.com/urrRtSCask
सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। फैंस इसपर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं, तो कुछ फैंस का मानना है कि नईम सिर्फ शाहीन को गेंदबाजी के बारे में बता रहे होते हैं, तो कुछ इस वीडियो के सामने आने के बाद शाहीन को घमंडी बता रहे हैं।
हारिस रऊफ़ ने टीम इंडिया को दी गीदड़ भभकी, बोले- 'दोनों मैचों में भारत को चटाएंगे धूल...
शाहीन और नईम का इंटरनेशनल करियर
शाहीन शाह अफरीदी पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान रह चुके हैं। बाबर आजम को कप्तानी से हटाने के बाद शाहीन शाह अफरीदी को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कमान सौंपी थी, लेकिन वह इस जिम्मेदारी को अधिक समय तक संभाल नहीं सके। इस 25 वर्षींय तेज गेंदबाज ने अब तक अपने टी20 करियर में ग्रीम आर्मी के लिए 81 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 104 बल्लेबाजों का शिकार किया है।
अगर पाकिस्तान को एशिया कप (Asia Cup 2025) और त्रिकोणीय श्रृंखला में बेहतर करना है, तो उसमें इस युवा तेज गेंदबाज से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। वहीं, मोहम्मद नईम ने अभी तक अपनी इंटरनेशनल पारी की शुरुआत नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि त्रिकोणीय सीरीज (Asia Cup 2025) में वह अपना इंटरनेशनल डेब्यू करते नजर आ सकते हैं।
Tagged:
Pakistan Cricket Team Shaheen Shah Afridi Asia Cup 2025 Muhammad Naeemऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर