पाकिस्तानी प्लेयर्स (Pakistani Players) के लिए विश्व कप 2023 का 13वां संस्करण बेहद साधारण गुजरा. पाकिस्तान क्रिकेट टीम सेमीफाइनल से बाहर होने की दहलीज पर खड़ी है. टीम के खराब प्रदर्शन के बाद कलह की खबरें सामने आ रही है. कप्तान बाबर आजम में ड्रेसिंग रुप में प्लेयर्स की क्लास लगाते हुए लताड़ लगाई. जिसके बाद टीम में दरार पड़ गई. वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें पाकिस्तानी प्लेयर्स (Pakistani Players) बुरी तरह से लड़ते हुए दिखाई पड़ रहे हैं.
Pakistani Players मैदान पर आपस में बुरी तरह से भिड़े
क्रिकेट मैच कैमरे की कड़ी निगरानी मे खेले जाते हैं. खिलाड़ी कैमरे की नजर से बिल्कुल भी नहीं बच सकते हैं. अगर खिलाड़ी मैदान पर कुछ भी ऐसा करते हैं तो वह तुरंत कैमरे की पकड़ में आ जाते हैं. कई हैरान करने वाले वीडियों सामने आ चुके हैं.
वहीं इन दिनों पाकिस्तानी प्लेयर्स (Pakistani Players) का एक वीडियो सामने आया है. यह नेशनल क्रिकेट टीम का नहीं बल्कि लोकल टूर्नामेंट का है. जहां एक मुकाबला खेला जा रहा था. इस दौरान एक पाकिस्तानी लेकल खिलाड़ी रन आउट हो जाता है. जिसके बाद वह प्लेयर अपना आपा खो देता है और अपने ही खिलाड़ी की बल्ले से पिटने शुरु कर देता है.
इस वजह से हुआ विवाद
पाकिस्तानी प्लेयर्स (Pakistani Players) काफी एग्रेसिव मिजाज के होते हैं. शाहिद अफरीदी, शोएब अख्तर और कामरान अकमल जैसे पूर्व खिलाड़ियों को मैदान पर लड़ते हुए देखा जा चुका है. जिसका असर लोकल टूर्नामेंट के खिलाड़ियों पर भी देखने को मिलता है. क्योंकि वह इन दिग्गज खिलाड़ियों को अपना रोल मॉडल मानते हैं. अब मुद्दे पर आते हैं. दरअसल मामला यह था कि 2 खिलाड़ी एक टीम से ही खेल रहे होते हैं. बैटिंग करने वाला बल्लेबाज शॉट खेलता है और गेंद बल्ले से लगकर थर्डमैन की दिशा में चली जाती है.
लेकिन वहां फिल्डर तैनात होता है. मगर नॉन स्ट्राइंक एंड पर खड़ा बल्लेबाज तेजी से तोड़ पड़ा है दूसरे छोर पर बल्लेबाज अपनी क्रीज से नहीं हिलता. इस तरह नॉन स्ट्राइंक एंड पर खड़ा बल्लेबाज रन आउट (Run Out) हो जाता है और अपना आपा खो बैठता है. जिसके बाद वह अपने साथी की ही बल्ले से पिटाई कर देता है. मामला इतना बढ़ जाता हैं कि साथियों खिलाड़ियों को बीच बचाव के लिए आना पड़ता है. हालांकि गनिमत यह रही कि किसी खिलाड़ी के घायल होने की खबर सामने नहीं आई.
यहां देखें वीडियो...
Kalesh b/w Two players of the same team during cricket match over Run-out in Pakistan pic.twitter.com/tKqdlOnq2R
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) November 11, 2023
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: भारत और नीदरलैंड्स मैच से पहले एक्शन में आया ICC, इस वजह से पूरे क्रिकेट बोर्ड को तत्काल किया निलंबित