चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तानी क्रिकेटर ने पार की बेशर्मी की सारी हदें, सरेआम हरभजन सिंह को दी गंदी-गंदी गाली

author-image
Nishant Kumar
New Update
tanveer ahmed , harbhajan singh, champions trophy 2025

Harbhajan Singh: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की आधिकारिक मेजबानी पड़ोसी देश पाकिस्तान को दी गई है. लेकिन इस टूर्नामेंट के लिए भारत के पाकिस्तान दौरे पर अभी तक कोई स्पष्टता नहीं है. क्योंकि सुरक्षा कारणों से भारतीय टीम ने लंबे समय से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. पिछले साल हुए एशिया कप में भी भारत ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था.

उस समय टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत आयोजित किया गया. अब कुछ ऐसी ही स्थिति अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भी चर्चा में है. लेकिन पाकिस्तान लगातार टूर्नामेंट को अपने देश में कराने पर अड़ा हुआ है. लेकिन हरभजन सिंह जैसे दिग्गज पाकिस्तान ना जाने की बात कह चुके हैं. उनके इस बयान से पाकिस्तान के इस क्रिकेटर को इतनी मिर्ची लगी है कि वो सरेआम भारतीय दिग्गज को अपशब्द कह रहा है.

Harbhajan Singh को पाकिस्तान खिलाड़ी ने दी गाली

  • दरअसल पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अब अपना स्तर इतना गिरा दिया है कि गाली गलौच पर उतर आया है. इसका अंदाजा हरभजन सिंह के लिए पाक खिलाड़ी के घटिया ट्वीट से लगाया जा सकता है.
  • हरभजन ने हाल ही में एक बयान दिया था कि अगर भारतीय खिलाड़ी वहां सुरक्षित महसूस नहीं करते और बीसीसीआई को ऐसा लगता है तो नहीं भेजना चाहिए.
  • मालूम हो कि पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भज्जी ने अपने बयान कहा था कि, "पाकिस्तान में हमेशा कुछ ना कुछ चीजें होती रहती हैं. ऐसे में भारत का पाकिस्तान जाना एक बड़ा जोखिम लेने जैसा है. मैं बीसीसीआई द्वारा लिए गए फैसले का समर्थन करता हूं. क्योंकि पाकिस्तान में खेलने जाना एक बड़ा जोखिम है."

देखिए पाकिस्तानी खिलाड़ी ने हरभजन से क्या कहा...

पाकिस्तान के खिलाड़ी तनवीर अहमद ने कहा, "अरे हरभजन सिंह (Harbhajan Singh), दोगले इंसान. आप इतने बुरे इंसान हैं कि एक तरफ तो कहते हैं कि भारत को पाकिस्तान में नहीं खेलना चाहिए. लेकिन दूसरी तरफ आप पाकिस्तान के खिलाड़ियों से क्यों मिलते हैं. हम भी जानते हैं कि भारत में क्या चीजें हो रही हैं.''

आखिर क्यों पाकिस्तान में खेलने को तैयार नहीं है बीसीसीआई

  • चैंपियंस ट्रॉफी अगले साल पाकिस्तान में खेली जाएगी. लेकिन अब बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि उनकी टीम इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी.
  • बीसीसीआई ने इस समय स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार ने सुरक्षा कारणों से हमें पाकिस्तान जाने की इजाजत नहीं दी है.
  • बीसीसीआई ने इस बार यह गेंद केंद्र सरकार के पाले में फेंक दी है. लेकिन फिर पीसीबी ने बीसीसीआई से लिखित में ये कारण बताने को कहा.
  • लेकिन बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि वो ऐसा किए बिना पाकिस्तान नहीं आएंगे.

ये भी पढ़ें: IPL 2025 नीलामी से पहले नीता अंबानी का बड़ा दांव, इस ऑलराउंडर को MI फ्रेंचाइजी में किया शामिल, जल्द सौपेंगी कप्तानी 

harbhajan singh IND vs PAK Champions trophy 2025 tanveer ahmed