पाकिस्तानी प्लेयर से अपने मुल्क के लिए ना खेलने पर पूछा गया सवाल, तो बोले- पाक के लिए कभी नहीं खेलूंगा क्योंकि...

Published - 04 Aug 2024, 07:40 AM

pakistani-player Sikandar Raza created a sensation by saying that he will never play for Pakistan

Pakistani player : पाकिस्तान क्रिकेट में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपनी राष्ट्रीय टीम की बजाय दूसरे देशों के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं। अगर हम इन खिलाड़ियों की सूची बनाएं तो कई नाम सामने आएंगे। इसी कड़ी में हाल ही में एक ऐसे ही पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए खेलने के बारे में पूछा गया। लेकिन उस खिलाड़ी ने बिना किसी झिझक के कहा कि वह अपने मुल्क के लिए कभी नहीं खेलेंगे जिस देश के लिए वो खेलते हैं उसी के लिए खेलते रहेंगे। कौन है यह खिलाड़ी? आइए आपको बताते हैं?

Pakistani player ने की विदेशी टीम की तारीफ

  • मालूम हो कि सिकंदर रजा जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं। लेकिन जन्म से पाकिस्तानी (Pakistani player) हैं। सिकंदर रजा, जो अब 38 साल के हो चुके हैं।
  • उनका जन्म 1986 में पाकिस्तान के सियालकोट में हुआ था। उन्होंने 2013 में जिम्बाब्वे के लिए डेब्यू किया था।
  • जिम्बाब्वे क्रिकेट के अलावा रजा आईपीएल और कई फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग में खेलते हैं।
  • फिलहाल वह इंग्लैंड की 100 लीग में खेल रहे हैं। इस लीग के दौरान सिकंदर सोशल मीडिया पर फैन्स के दिलचस्प सवाल का जवाब दिया ।

सिकंदर रजा ने पाकिस्तान के लिए ना खेलने की जताई इच्छा

100 बॉल सीरीज में मैनचेस्टर के लिए खेलते हुए सिकंदर रजा से पूछा गया कि क्या आपने कभी सोचा है कि अगर आप पाकिस्तान (Pakistani player) के लिए खेलते हैं तो आप पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर की समस्या को हल कर सकते हैं। रजा ने जवाब दिया,

"मैं जन्म से पाकिस्तानी हूं। लेकिन मैं जिम्बाब्वे क्रिकेट का प्रोडक्ट हूं। मैं सिर्फ जिम्बाब्वे के लिए ही खेलूंगा। मैं जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड को उस समय, पैसे और भरोसे का बदला चुकाने की कोशिश कर रहा हूं जो उन्होंने मुझ पर लगाया है। मैं चाहे कुछ भी हासिल करूं, मैं उनके द्वारा मेरे लिए किए गए कामों का कभी भी बदला नहीं चुका सकता। जिम्बाब्वे की टीम मेरी है और मैं पूरी तरह से जिम्बाब्वे की टीम का हूं।"

ऐसा रहा सिकंदर राजा का अंतरराष्ट्रीय करियर

  • गौरतलब है कि भारतीय टीम हाल ही में 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे दौरे पर गई थी।
  • सिकंदर रजा ने जिम्बाब्वे की टीम के लिए अहम योगदान दिया, भले ही वे हार गए हों।
  • अगर उनके अंतरराष्ट्रीय करियर पर नजर डालें तो वे जिम्बाब्वे टीम के अनुभवी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अब तक 17 टेस्ट, 142 वनडे और 91 टी20 मैच खेले हैं।
  • उन्होंने टेस्ट मैचों में 1187 रन, वनडे में 4154 रन और टी20 क्रिकेट में 2037 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे इस भारतीय खिलाड़ी ने कटाई गौतम गंभीर की नाक, हर मैच में हो रहा फ्लॉप

Tagged:

Zimbabwe Cricket Sikandar Raza Pakistani player
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.