पाकिस्तान में ही नहीं सुरक्षित हैं उनके खिलाड़ियों के परिवार, इस दिग्गज ने सेनाओं की काली करतूतों का खुलासा कर मचाई सनसनी

Published - 28 Feb 2024, 08:27 AM

pakistan-player-mohammad-amir-family-treated-badly-in-pakistan

Pakistani player: टीम इंडिया ने आखिरी बार 2008 में पाकिस्तान का दौरा किया था. इसके बाद दोनों देशों के बीच रिश्ते खराब हो गए, जिसके चलते भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना कभी भी द्विपक्षीय सीरीज में देखने को नहीं मिला. सिर्फ एशिया कप और आईसीसी ट्रॉफी में ही अक्सर दोनों देखों का आमना-सामना होता है. पाकिस्तान की लचर सुरक्षा व्यवस्था ही भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे पर न जाने का मुख्य कारण है. इसका एक और सबूत हाल ही में घटी एक और घटना से मिलता है, जहां पड़ोसी देश में उनके ही क्रिकेट परिवार सुरक्षित नहीं हैं. इसका खुलासा खुद पाकिस्तान के खिलाड़ी ने किया है और मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.

Pakistani player के परिवार ने कमिश्नर पर लगाया आरोप

दरअसल, इस समय पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग का नौवां सीजन जोरों पर है, जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ी (Pakistani player) खेल रहे हैं. यह टी20 लीग आईपीएल की तर्ज पर पड़ोसी देश में खेली जा रही है. कई कारणों से चर्चा में रहने वाली यह प्रतियोगिता एक बार फिर सुर्खियों में आती दिख रही है. इसकी वजह हैं तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर. उन्होंने मुल्तान के डिप्टी कमिश्नर पर गंभीर आरोप लगाए. खिलाड़ी का आरोप है कि उनके परिवार वालों के साथ दुर्व्यवहार किया गया

मैं कमिश्नर के अस्वीकार्य व्यवहार से हैरान हूं- आमिर

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी (Pakistani player) ने सोशल मीडिया के जरिए कहा,

''मैं मुल्तान के डिप्टी कमिश्नर के अस्वीकार्य व्यवहार से हैरान हूं, जिन्होंने मेरे परिवार के साथ दुर्व्यवहार किया है. उन्होंने मैदान पर स्वामित्व का दावा करते हुए मैच के दौरान मेरे परिवार के साथ गलत व्यवहार किया. सत्ता का यह दुरुपयोग असहनीय है. मैं अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई करने का अनुरोध करता हूं, मरियम नवाज शरीफ कृपया मुझे आशा है कि आप कार्रवाई करेंगे."

पाकिस्तान क्रिकेट टीम में आमिर की वापसी की अटकलें

आपको बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistani player) से विवादों के चलते मोहम्मद आमिर ने 2020 में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. आमिर ने कहा कि पीसीबी अधिकारी उनके साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं और यही कारण है कि वह अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए नहीं खेलना चाहते हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद मोहम्मद आमिर अलग-अलग देशों की क्रिकेट लीग में खेलते नजर आए हैं. हालांकि, इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले आमिर की टीम में वापसी को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं.

ये भी पढें : रोहित शर्मा ने उठाया ऐसा कदम, तो गावस्कर भी हुए उनके फैन, बोले- चलो कुछ तो ईमानदारी दिखाई

Tagged:

Pakistan Cricket Team PSL 2024 mohammad amir Pakistan player
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर