"मैच में गोलियां चलवा दो...": पाकिस्तानी LIVE TV पर एंकर ने की बेशर्मी की हदें पार, ऐसा बयान दे मचाया तहलका
Published - 22 Sep 2025, 01:31 PM | Updated - 22 Sep 2025, 01:32 PM

Table of Contents
IND vs PAK: भारत बनाम पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के सुपर-4 का दूसरा मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को खेला गया। इस मैच में भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को एक बार फिर क्रिकेट के रण में 6 विकेट से हराकर अपना विजयी अभियान जारी रखा। पाकिस्तान के खिलाफ भारत की यह एशिया कप के टी20 एडिशन की पांच मैचों में चौथी जीत थी।
वहीं, एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को दूसरी बार भारत (IND vs PAK) से हार का सामना करना पड़ा। इस शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तानी एंकर ने लाइव टीवी के दौरा बेशर्मी की सारी हदें पार कर दीं।
उन्होंने कहा की मैच में गोलियां चला दो, जिसके बाद उनकी जमकर आलोचना हो रही है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें पाकिस्तानी एंकर मैच के दौरा गोलियां चलाने की बात खुलेआम लाइव टीवी पर कर रही है।
IND vs PAK मैच में चला दो गोलियां
भारत के खिलाफ एशिया कप 2025 में लगातार दूसरी हार के बाद पाकिस्तानी फैंस और टीवी एंकर भी अपना गुस्सा नहीं रोक पाए। एंकर ने लाइव टीवी पर चौंकाने वाला सवाल पूछा कि 'अगर हमारे लड़के यहां जान मारें तो क्या हम जीत सकते हैं?'
Shameless Pakistanis on live TV
— Saffron_Syndicate (@SaffronSyndcate) September 21, 2025
Losing the match so badly that they openly talk about sending boys to fire bullets and stop the game.
This is the real mentality of Pakistan — terror even in cricket!
RT and show the world Pakistan’s reality.#INDvPAK #indvspak2025 #asiacup pic.twitter.com/SokEYXUW2P
इसपर एक पैनलिस्ट ने हंसते हुए जवाब दिया कि मेरे ख्याल में या तो ये कर दें कि कुछ लड़के मैच में गोलियां चला दें, ताकि मैच ही खत्म हो जाए, क्योंकि हमारा मैच हारना कंफर्म है। अब सोशल मीडिया पर इस बयान की वीडियो को जमकर शेयर किया जा रहा है, जिसके बाद इस पाकिस्तानी शो को जमकर खरी-खोटी सुनाई जा रही है।
फैंस ने बताया शर्मनाक
लाइव टीवी शो में इस तरह के आपत्तिजनक बयान के बाद फैंस एंकर और पैनेलिस्ट को आड़े हाथों ले रहे हैं। साथ ही फैंस इस बयान को काफी शर्मनाक बता रहे हैं। बता दें कि, जब पैनेलिस्ट के द्वारा इस तरह की भाषा का उपयोग किया गया, उस समय शो में पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी बासित अली और कामरान अकमल मौजूद थे।
लेकिन उन दोनों ने भी इस जवाब पर अपनी आपत्ति दर्ज नहीं करवाई। वहीं, इस वीडियो के सामने आने के बाद पाकिस्तान (IND vs PAK) को एक बार फिर बदनामी का सामना करना पड़ा है।
अभिषेक शर्मा ने भिड़े थे हारिस राऊफ
हालांकि, इससे पहले भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच के दौरान पाकिस्तानी टीम के सीनियर तेज गेंदबाज हारिस राऊफ टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा से भिड़ने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन अभिषेक ने भी उन्हें उनकी की भाषा में करारा जवाब भी दिया।
साथ ही इस बहस में शुभमन गिल भी कूद पड़े, जिसके बाद ऑन फील्ड अंपायरों ने बीच में आकर मामले को शांत करवाया। वहीं, इस मैच के दौरान हारिस बाउंड्री पर खड़े होकर भारतीय फैंस की और फाइटर जेट जैसा जश्न मना रहे थे, जिसके बाद उनकी खूब आलोचना हो रही है।
भारत से हार के बाद पाकिस्तान की बढ़ी मुश्किलें, इस एक गलती की वजह से होना पड़ेगा बाहर
मैच में भारत की विजय
वहीं, इस मैच में भारत ने पाकिस्तान (IND vs PAK) को 6 विकेट से हराकर धमाकेदार जीत हासिल कर ली है। पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने साहिबजादा फरहान के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में 171 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे। लेकिन, शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की धमाकेदार पारियों की बदौलत भारत (IND vs PAK) ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया।
इस मैच की जीत में मुख्य भूमिका अभिषेक शर्मा ने निभाई, जिन्होंने सिर्फ 39 गेंदों पर 74 रन जड़ दिए। इस दौरान अभिषेक के बल्ले से 6 चौके और पांच गगनचुंबी छक्के देखने को मिले। वहीं, मैच को फिनिशिंग टच देने का कामना तिलक वर्मा ने किया।
उन्होंने 19 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाए, जिसके चलते टीम इंडिया ने यह मैच 7 गेंद शेष रहते 6 विकेट से जीत लिया। अब भारत (IND vs PAK) की अगली भिड़ंत 24 सितंबर को बांग्लादेश से होगी।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर