'तुम्हीं आतंकी पालते हो, शर्म आनी चाहिए...', पहलगाम पर अटैक पर भड़का ये पाकिस्तानी क्रिकेटर, इस अटैक में अपने देश का बताया हाथ

Published - 24 Apr 2025, 07:55 AM

Pakistani Hindu cricketer Danish Kaneria got angry at Pakistan over Pahalgam attack said this about...

Danish Kaneria: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकी हमले को लेकर पूरा देश गुस्से में है। विदेश में इसको लेकर पाकिस्तान की खूब आलोचना हो रही है। तो अब पाकिस्तान के हिंदू क्रिकेटर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने आंतकवाद को लेकर बड़ी बात कह दी है। उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को खूब खरी खोटी सुनाई और आंतकवाद को बढ़ावा देने के लिए भी खूब लताड़ा है। सोशल मीडिया पर उनके द्वारा सामने रखी गई ये बात काफी सुर्खियों में है।

Danish Kaneria ने पाक PM शहबाज शरीफ को सुनाई खरी खोटी

danish kanerita on pahalgam attack (1)

पाकिस्तान के हिंदू क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को टैग करके खूब खरी खोटी सुनाई है। उन्होंने पहलगाम हमले की खूब आलोचना की है। सेना के हाई अलर्ट पर रहने को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने लिखा-

अगर पाकिस्तान का पहलगाम आतंकी हमले में सच में कोई हाथ नहीं है, तो प्रधानमंत्री (शहबाज शरीफ) ने अब तक इसकी निंदा क्यों नहीं की? आपकी सेना अचानक हाई अलर्ट पर क्यों है? क्योंकि अंदर ही अंदर आप सच जानते हैं, आप आतंकियों को पनाह दे रहे हैं और उन्हें बढ़ावा दे रहे हैं, आपको शर्म आनी चाहिए।

हिंदुओं को चुन-चुनकर मारने को लेकर क्या बोले Danish Kaneria

पूर्व पाक बल्लेबाज दानिश कनेरिया ने हिंदुओं के चुनकर मारते की आलोचना की। उन्होंने कश्मीरी पंडितों से लेकर तमाम मुद्दों पर भी बात की। दानिश ने कहा कि

आतंकी हमले कभी भी कश्मीरी मुसलमानों को निशाना क्यों नहीं बनाते? क्यों हर बार हिंदुओं पर हमला होता है? चाहे वो कश्मीरी पंडित हों या भारत के अलग-अलग हिस्सों से आए हुए हिंदू पर्यटक? क्योंकि आतंकवाद, चाहे जैसा भी दिखाया जाए, एक ही सोच से चलता है, और आज पूरी दुनिया उसकी कीमत चुका रही है। मैंने एक समय पाकिस्तान की जर्सी गर्व से पहनी थी। मैदान पर अपना खून-पसीना बहाया था। लेकिन आखिर में मेरे साथ भी वही हुआ जो पहलगाम हमले के पीड़ितों के साथ, सिर्फ इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि मैं हिंदू हूं।

आगे उन्होंने कहा कि आंतक का समर्थन करने वालों को शर्म आनी चाहिए। हत्यारों को बचाने वालों को भी शर्म आनी चाहिए। मैं सच के साथ हूं। इंसानियत के साथ हूं, और मुझे यकीन है कि पाकिस्तान की जनता भी यही चाहती है, उन्हें गुमराह मत करो, बुराई का साथ मत दो। जब भी मैं कुछ ट्वीट करता हूं तो कुछ भारतीय मुस्लिम लोग इससे क्यों नाराज हो जाते हैं? मैं सच में जानना चाहता हूं, बस एक सवाल पूछ रहा हूं।

ट्रोलर को दिया मुंहतोड़ जवाब

दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) के इस तरह के पोस्ट के बाद कई पाकिस्तान सपोर्ट्स ने उन्हें ट्रोल करने की भी कोशिश की। लेकिन दानिश ने उनका भी मुंह बंद कर दिया। एक यूजर सोशल मीडिया पर उनसे पूछा कि मुझे समझ नहीं आता कि तुम्हारी सोच कैसी है? तुमने पाकिस्तान में खाया, पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेला, यहीं से नाम कमाया और अब उसी पाकिस्तान के खिलाफ बोल रहे हो? तुम्हें शर्म आनी चाहिए। जिसके जवाब में दान‍िश ने लिखा कि मैं पाकिस्तान या वहां की जनता के खिलाफ नहीं बोल रहा हूं। पाकिस्तान की आम जनता ने आतंकवाद का सबसे ज्यादा दर्द झेला है। उन्हें ऐसे नेता चाहिए जो शांति के लिए खड़े हों, न कि ऐसे जो आतंकियों को पनाह दें या मासूमों की हत्या पर चुप रहें।

देखें ट्वीट-

ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर को जान से मारने की मिली धमकी, पहलगाम पर आतंकियों के खिलाफ दिया था बड़ा बयान, अब पुलिस से मांगी सुरक्षा

Tagged:

Pakistan Cricket Team danish kaneria
CA Content Writer

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर