New Update
Gautam Gambhir: टी20 विश्व कप 2024 के बाद भारतीय टीम को नया हेड कोच मिलेगा. ऐसी पूरी संभावना है कि बीसीसीआई गौतम गंभीर को ही नया हेड कोच नियुक्त करे. बतौर खिलाड़ी गौतम ने भारत के लिए कई यादगार पारियां खेली है. टी-20 विश्व कप 2007 और वनडे विश्व कप 2011 में गौती ने अर्धशतक जड़कर ही भारत को विश्व विजेता बनाया था. हालांकि अब हेड कोच बनने से पहले पाकिस्तान के एक पूर्व खिलाड़ी ने गंभीर की शान में कसीदे पढ़े हैं. उन्होंने गंभीर को बेस्ट कोच भी बताया है.
Gautam Gambhir की पाकिस्तान में हुई तारीफ
- भारतीय टीम का हेड कोच बनने के लिए कई दिग्गजों का नाम सामने आ रहा था. लेकिन गंभीर इस रेस में काफी आगे हैं. अब उनका हेड कोच बनना लगभग तय है.
- हालांकि कोच बनने से पहले पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी कामरान अकमल ने गौतम गंभीर की जमकर तारीफ की है. उनका मानना है कि गौती जिस चीज़ को हाथ लगा देते हैं वो चीज़ सोना बन जाती है.
- कामरान ने कहा “गंभीर जिस चीज़ को छूता है वो सोना बन जाती है, वो जिस टीम से जुड़ता है वो कामयाब हो जाती है. गंभीर ने एलएसजी का मेंटॉर रहते हुए शानदार काम किया, जब वे केकेआर में आए तो टीम को चैंपियन बना दिया.”
गौतम ने इस साल ही मनवाया लोहा
- गौतम आईपीएल 2022-23 में लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर थे. उनकी मेंटॉरशिप में टीम ने दमदार प्रदर्शन किया था. वहीं साल 2024 में गौतम केकेआर के मेंटॉर बने थे.
- उनकी कोचिंग में टीम ने आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया और फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हरा कर अपना तीसरा खिताब जीता. इससे पहले केकेअआर को गौती अपनी कप्तानी में 2012 और 2014 में चैंपियन बना चुके हैं.
4 साल का मिलेगा ज़िम्मा
- रिपोर्ट्स के मुताबिक टी-20 विश्व कप 2024 के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भारतीय टीम के हेड कोच पद का ज़िम्मा संभालेंगे. बतौर कोच वो पहली बार भारतीय टीम के साथ ज़िम्बाब्वे की यात्रा करेंगे, जहां पर 5 मैच की टी-20 सीरीज़ होनी है.
- नए कोच की अवधि 1 जुलाई 2024 से 31 दिसंबर 2027 तक रहने वाली है. यानी गंभीर पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और वनडे विश्व कप 2027 जीताने की भी ज़िम्मा रहने वाला है.
ये भी पढ़ें: सौरभ नेत्रवल्कर की तरह जल्द भारत छोड़ USA की टीम से खेलेगा ये खिलाड़ी, टीम इंडिया में हो रही है नाइंसाफी