भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच जारी दूसरा टेस्ट मैच बारिश से प्रभावित रहा। कानपुर के मैदान पर हो रही इस भिड़ंत के शुरुआती तीन दिन बारिश की भेंट चढ़ गए। ऐसे में क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों ने वेन्यू सेलेक्शन को लेकर बीसीसीआई से नाराजगी जताई है। इस कड़ी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी का नाम भी जुड़ गया है। उनका कहना है कि कानपुर भविष्य में टेस्ट मैचों की मेजबानी के लायक नहीं है।
IND vs BAN मैच के दो दिन का खेल रद्द होने पर भड़के दिग्गज
27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क क्रिकेट स्टेडियम में भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना था। लेकिन बारिश की वजह से पहले दिन का खेल पूरा नहीं हो सका, जबकि दूसरे और तीसरे दिन एक भी गेंद नहीं डाली गई। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 के लिहाज से यह मैच काफी अहम है।
लेकिन अब मुकाबला दोनों टीमों के बीच ड्रॉ होता लग रहा है। इसलिए क्रिकेट जगत के दिग्गज वेन्यू को लेकर कई सवाल कर रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि कानपुर को भविष्य में टेस्ट मैचों (Test matches) की मेजबानी नहीं करनी चाहिए।
BCCI को लगाई फटकार!
बासित अली ने दो सुपर सोपर्स की उपलब्धता के बावजूद मैदान तैयार करने में असमर्थता के लिए प्रबंधन की आलोचना की है। उन्होंने कहा,
“पिछली रात से बारिश नहीं होने के बावजूद वे मैदान को सुखाने में कामयाब नहीं हो सके। दो सुपर सोपर्स के बाद भी मैदान गीला था। इसका मतलब है कि कवर्स अच्छे नहीं थे। जय शाह के बाद जो भी बीसीसीआई का अगला सचिव होगा, उसे कानपुर में टेस्ट मैच सस्पेंड कर देने चाहिए।”
IND vs BAN मैच ड्रॉ होने की जताई चिंता
पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दूसरे टेस्ट मैच (IND vs BAN) के ड्रा होने पर चिंता व्यक्त करते हुए दावा किया कि इसका असर डब्ल्यूटीसी स्टैंडिंग में भारत पर पड़ेगा। बासित अली ने कहा,
“अगर मैच ड्रॉ हो जाता है, तो यह परिणाम WTC स्टैंडिंग में भारत को प्रभावित कर सकता है। हर कोई सोच रहा है कि भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट जीत जाएगा। अगर एक मैच ड्रॉ हो जाता है, तो भारत मुश्किल में पड़ सकता है। कानपुर टेस्ट मैचों की मेजबानी करने का हकदार नहीं है।”
यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर के हेडकोच बनते ही इस धाकड़ खिलाड़ी के करियर पर लगा ग्रहण, सिर्फ IPL खेलता आएगा नजर
यह भी पढ़ें: इस खिलाड़ी का करियर नहीं बचा रहे गौतम गंभीर। इन 3 सीनियर खिलाड़ी के लिए बंद हुए टीम इंडिया के दरवाजे। साल 2024 खत्म होते-होते ये 3 खिलाड़ी भी कर देंगे संन्यास का ऐलान