"ये देखो युवराज का बाप", इफ्तिखार अहमद के 1 ओवर में 6 छक्के जड़ने पर बौखलाए पाकिस्तानी, युवी का उड़ाने लगे मजाक

Published - 05 Feb 2023, 12:11 PM

Pakistani Fans Trolled Yuvraj Singh After Iftikhar Ahmed hit 6 sixes in an over

पाकिस्तान प्रीमियर लीग (PSL) का आगाज 13 फरवीर से होने जा रहा है। इस लीग में 6 टीमें हिस्सा लेने वाली है, जिसे देख कर सभी टीम अपनी तैयारियों में लगी हुई है। इससे पहले बीते रविवार यानी 5 फरवरी को क्वेटा ग्लैडिएटर्स और पेशावर जाल्मी के बीच प्रदर्शनी मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) ने अपनी तूफानी पारी से महफिल लूट ली।

उन्होंने विपक्षी टीम के तेज गेंदबाज वहाब रियाज के ओवर में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 6 गेंदो पर 6 छक्के जड़ दिए है। इसके बाद पाकिस्तानी फैंस और पाकिस्तान (PSL) के क्रिकेटर जानकार उनकी तुलना भारतीय टीम के बायें हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह से करने लगे है। इसी कड़ी में भारतीय फैंस भी मैदान में कूद पड़े है। उन्होंने पाक टीम का मजाक उड़ाते हुए सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रकार की प्रतिक्रियाए देना शुरू कर दिया है।

Iftikhar Ahmed ने 1 ओवर में कूटे 6 छक्के

No description available.

क्वेटा ग्लैडिएटर्स और पेशावर जाल्मी (PSL) के बीच रविवार को प्रदर्शी मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम के विस्फोटक बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) ने बाबर आजम एंड कम्पनी की धज्जियां उड़ा कर रख दी है। उन्होंने 54 गेंदो का सामना करते हुए 94 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से छक्के और चौको की बरसात देखने को मिली। इसी कड़ी में अहमद ने पेशावर के तेज गेंदबाज वहाब रियाज के ओवर में छह छक्के जड़ कर सनसनी मचा दी है।

यह पहली बार हुई है जब किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी (Iftikhar Ahmed) ने इतने छक्के एकसाथ मारे है। इसके बाद पाकिस्तानी (PSL) फैंस और क्रिकेट के जानकर उनके इ छक्को को देखकर उनकी तुलना भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह से करने लगे है। जिसके भारतीय फैंस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर जमकर प्रतिक्रियाए दे रहे है।

पाकिस्तानी फैंस ने उड़ाया युवराज सिंह का मजाक

https://twitter.com/SaddamAli7786/status/1622198897618853888?s=20&t=ROdL5H1Nt9czghZJrdl_UQ&fbclid=IwAR1lBXmTNvKyl8pXSHsh3QLjs-DgaJP58edelFlEmDr2CxjbEBACvRncf4M

https://twitter.com/LokeshS30714400/status/1622199894185512961

https://twitter.com/muttee_mirza/status/1622200015287377921?s=20

Tagged:

PCB PSL Iftikhar Ahmed Pakistan Cricket Team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.