भारतीय टीम के 23 वर्षीय युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के सितारे गर्दिश में है। उनका फॉर्म मौजूदा समय में सबसे बेहतर होता जा रहा है। उन्होंने इतनी कम उम्र में दोहरा शतक जड़कर क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी है। इस पारी के बाद गिल के फैन भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हर कोई बन गया है। इसका असर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस पर भी देखने को मिल रहा है। फैन विराट कोहली की तुलना गिल से करने लगे है और उन्हें भविष्य का स्टार खिलाड़ी कहने लगे है। इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पाकिस्तानी फैंस ने Shubman Gill के नाम के पढ़े कसीदे
टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज गिल (Shubman Gill) क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट में शानदार बल्लेबाजी करने लगे है। वह भारतीय क्रिकेट के 5वें ऐसे खिलाड़ी बने गए है। जिन्होंने तीनों प्रारूप में शतक जड़ा है। वहीं दोहार शतक जड़ने के मामले में भी वह 5वें खिलाड़ी बन चुके है। हाल, ही में उन्होंने श्रीलंका और न्यूजीलैंड सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन किया था। वह वनडे और टी20 में जबरदस्त लय में है।
इसी बीच पाकिस्तानी फैंस उनकी बल्लेबाजी को देखकर उनकी फैंन हो गए है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल, वायरल वीडियो में पाकिस्तानी के आम से मोहल्ले में रहने वाले दो क्रिकेट फैंस शुभमन गिल को अगला विराट कोहली और बाबर आजम मान रहे है। ये फैंस बीच बाजार में खड़े होकर गिल के बारे बात करते हैं और कहते हैं कि,
"ये खिलाड़ी आने वाले समय में बाबर आजम और विराट कोहली को पछाड़ देगा। वहां मौजूद बाकी लोगों ने ये भी कहा कि गिल के स्ट्राइक रेट ने दिखाया है कि किस तरह से टी20 में खेला जाता है। उन्होंने अपने स्टार खिलाड़ी बाबर आजम और रिजवान को गिल से सीखने की भी राय दी।"
पाकिस्तानी फैंस ने Shubman Gill को वनडे विश्वकप में खेलते हुए देखने की मांग
पाकिस्तानी फैंस 2023 के एकदिवसीय विश्व कप में गिल (Shubman Gill) को खेलते हुए देखना चाहते है। इस खिलाड़ी की लोकप्रियता विराट कोहली और सचिन के बाद सबसे ज्यादा देखी जा कर रही है। जिस वजह से फैंस उन्हें विश्व कप की एकादश में खेलने की मांग तक कर रहे है। दिलचस्प बात यह भी है कि गिल ने भारत के अलावा विश्व भर में अपनी फैंस की संख्या अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के दम पर बना ली है।
गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 63 गेंदो का सामना करते हुए 126 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 200 के पार था। वहीं उनकी पारी में 12 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे है।