PSL 2018: अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा हा पाकिस्तान, भारत के स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह का उड़ाया PSL के दौरान मजाक
Published - 12 Mar 2018, 07:58 AM | Updated - 24 Jul 2025, 03:18 PM
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बहुत की कम समय में विश्व क्रिकेट में अपना एक बड़ा नाम कर दिया है। मौजूदा समय में जसप्रीत बुमराह को विश्व क्रिकेट का सबसे खतरनाक स्लॉग ओवर स्पेशलिस्ट माना जाने लगा है। बुमराह अपनी गेंदबाजी काबिलियत के कारण से भारतीय टीम के लिए कई जीतों की इबारत लिखते जा रहे हैं।
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2018/03/10-1512909045.jpg)
जसप्रीत बुमराह की नो बॉल बनी थी सुर्खिया
लेकिन जसप्रीत बुमराह को अब से करीब 8 महीनों पहले क्रिकेट फैंस ने जमकर निशाने पर लिया था। बुमराह को पिछले साल इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ एक नो बॉल के लिए क्रिकेट फैंस ने बुरी तरह से आलोचना की थी।
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2018/03/555_1498232073_618x347.jpeg)
बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में डाली थी नो बॉल
जसप्रीत बुमराह अपनी उस नो बॉल के कारण से चर्चा का विषय बन गए थे। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए फाइनल मैच में जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान को 3 रनों के स्कोर पर विकेटकीपर महेन्द्र सिंह धोनी के हाथों कैच करवा दिया था लेकिन बुमराह की ये गेंद नो बॉल निकली और फखर जमान को जीवनदान मिल गया जिसका फायदा उठाते हुए उन्होंने शतक जड़ा और पाकिस्तान को 180 रनों से जीत दिलवा दी।
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2018/03/BK1.jpg)
पाकिस्तानी फैंस ने बुमराह की नो बॉल का बनाया था मजाक
जसप्रीत बुमराह की इस नो बॉल से भारतीय फैंस जहां खफा थे तो वहीं पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस ने बुमराह की इस नो बॉल को लेकर उनका जमकर मजाक बनाया।
जसप्रीत बुमराह को पाकिस्तानी फैंस ने तरह-तरह के उपनाम देने शुरू कर दिए थे। उसी तरह से एक बार फिर से बुमराह की नो बॉल को पाकिस्तानी फैंस ने याद किया है।
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2018/03/555_1498236510_749x421.png)
पीएलएल के एक गेंदबाज को जोड़कर बुमराह की एक बार फिर उड़ाई खिल्ली
इन दिनों पाकिस्तान सुपर लीग खेली जा रही है इस टी-20 क्रिकेट लीग में रविवार को लाहौर कैलेंडर्स के खिलाफ कराची किंग्स के एक गेंदबाज ने नो बॉल डाली जिसे पाकिस्तानी फैंस बिलाल साफी ने एक ट्वीट किया है, जिसमें टू विंडो फोटो में एक तरफ जसप्रीत बुमराह की नो बॉल को भी दर्शाया है और जसप्रीत बुमराह का एक बार फिर से मजाक बनाने की कोशिश की है।
Close Enough 😂
— Bilal (@Bilaal_safi) M<!---->a<!---->r<!---->c<!---->h<!----> <!---->1<!---->1<!---->,<!----> <!---->2<!---->0<!---->1<!---->8
This is PSL ❤ p<!---->i<!---->c<!---->.<!---->t<!---->w<!---->i<!---->t<!---->t<!---->e<!---->r<!---->.<!---->c<!---->o<!---->m<!---->/<!---->8<!---->y<!---->e<!---->T<!---->m<!---->H<!---->f<!---->u<!---->p<!---->1
अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आए तो प्लीज इसे लाइक और शेयर करें।
Tagged:
jaspreet bumrah No Ball Champions Trophy