"विराट से हमें डर लगता है", भारत के फाइनल में पहुंचने से पहले बुरी तरह घबराए पाकिस्तानी फैंस, कोहली को लेकर दिया ऐसा बयान

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Pakistani Fans on virat kohli

टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ-साथ अपने आक्रमक अंदाज के लिए भी दुनियाभर में जाने जाते हैं। जितना डर उनकी बल्लेबाजी से विपक्षी टीम और फैंस को लगता है उतना ही डर उनके गुस्से से भी लगता है। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की दो फैंस को यह कहते हुए नजर आ रही हैं कि विराट जिस तरह से आंखें दिखाते हैं उससे उन्हें बहुत डर लगता है।

Virat Kohli की आंखों से पाकिस्तानी फैंस को लगता है डर

Virat Kohli

विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2022 में शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने टीम के लिए इस सीजन टूर्नामेंट में कई जिताऊ पारी खेली है। वहीं उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 82 रन की नाबाद पारी खेल भारत को जीत दिलाई थी।

अब भारत को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेलना है, अगर टीम इंडिया यह मैच जीत जाती है तो उसको फाइनल में पाकिस्तान का सामना करना होगा। इसी बीच पाकिस्तानी फैंस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें यह कहते सुना जा रहा है कि उनकी विराट (Virat Kohli) से बहुत डर लगता है। साथ ही वह चाहते हैं कि भारत यह मैच हार जाए। पाकिस्तानी फैंस ने कहा,

"मुझे विराट से बहुत डर लगता है। वो जो आंखों दिखाता है ना उससे मुझे बहुत डर लगता है। मैं नहीं चाहती हूं कि इंडिया सेमीफाइनल जीते। मैं चाहती हूं कि फाइनल में इंग्लैंड जाए। क्योंकि अगर इंग्लैंड फाइनल में जाएगा तो हम उसको हरा देंगे और वर्ल्ड कप जीत जाएंगे।"

Virat Kohli ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में दिखाया है शानदार प्रदर्शन

Virat Kohli

विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अब तक शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आए हैं। उन्होंने भारत की ओर से ग्रुप चरण के पांच मुकाबले खेले हैं, जिसमें से वह सिर्फ दो ही बार आउट हुए और बाकी मुकाबलों में नाबाद रहे। वहीं उन्होंने 123.00 के गजब की औसत से 246 रन बनाए हैं। इसी के साथ वह अभी तक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज रहे हैं। बता दें कि विराट ने भारत के लिए तीन नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली है।

Virat Kohli team india indian cricket team T20 World Cup 2022