''इतना सन्नाटा क्यों है भाई'', वर्ल्ड कप में दर्शकों का पड़ा आकाल, नरेंद्र मोदी स्टेडियम को खाली देख पाकिस्तानी फैंस ने उड़या मजाक 

author-image
Rubin Ahmad
New Update
"इतना सन्नाटा क्यों है भाई", World Cup 2023 में दर्शकों का पड़ा आकाल, नरेंद्र मोदी स्टेडियम को खाली देख पाकिस्तानी फैंस ने उड़या मजाक 

World Cup 2023: भारत में विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का आगाज हो चुका है. आईसीसी वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड (ENG vs NZ) के बीच जोरों शोरों से शुरू हुआ. इस मुकाबला का गवाह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम यानि नरेंद्र मोदी स्टेडियम बना. ऐसे में सभी को पहले मुकाबले में दर्शकों का जनसैलाब देखने की उम्मीद थी. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. विश्वकप के पहले मुकाबले को देखने के लिए चुनिंदा लोगों ने ही स्टेडियम का रुख किया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी फैंस ने भारत का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया.

World Cup 2023: पहले मैच में दर्शकों का पड़ा आकाल

Image

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड (ENG vs NZ) के बीच पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. यह स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़े स्टेडियमों में से एक है. जिसमें 132,000 दर्शक एक साथ बैठकर मैदान का लुफ्त उठा सकते हैं.

यही कारण है कि विश्व कप के पहले मुकाबले में शुरुआत में खाली नजर आया. जैसे- जैसे धूप कम होती गई तो दर्शकों की क्षमता में इजाफा देखने को मिला. बड़ा ग्राउंड है जिसकी वजह से क्राउड थोड़ा कम होने के खाली नजर आता है. यह बात पाकिस्तानी फैंस को अजम नहीं हो रही और सोशल मीडिया पर भारत का मजाक उड़ाना शुरु कर दिया.

एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''इससे ज़्यादा भीड़ तो पाकिस्तान टीम को हैदराबाद एयरपोर्ट पर रिसीव करने आई थी'' दूसरे यूजर ने लिखा, ''मैं स्टेडियम को खाली देखकर काफी हैरान हूं''. जबकि तीसरे यूजर ने लिखा, ''स्टेडियम में बिल्कुल सन्नाटा है''. पाक फैंस सोशल मीडिया पर भारत के खिलाफ अपना प्रोपेगेंडा चला रहे हैं,

सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी फैंस ने उड़या मजाक

https://twitter.com/NoManTariiiq/status/1709859293782999303

https://twitter.com/icricketfreak/status/1709870973951099325

https://twitter.com/pshycogaming5/status/1709873558954914218

यह भी पढ़ेवर्ल्ड कप 2023 के लिए बदल गई टीम इंडिया की जर्सी, अब ब्लू नहीं इस रंग में नजर आएंगे भारतीय खिलाड़ी, देखें पहली झलक

AHMEDABAD World Cup 2023 Narendra Modi Stadium