VIDEO: "पाकिस्तान जिंदाबाद.." पाक फैन ने भारतीय स्टेडियम में मचाया बवाल, फिर सरेआम पुलिस से लड़ने पर हुआ उतारू

author-image
Rubin Ahmad
New Update
pakistani fan created ruckus during aus vs pak match video goes viral

Pakistani Fan: विश्व कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम बिना पाकिस्तानी फैंस (Pakistani Fan) के भारत में खेलने मैदान में उतर है. लेकिन पाक टीम के कुछ समर्थक विश्व कप उन्हें सपोर्ट करने के लिए यहां पहुंच चुके हैं. लेकिन वह अपने व्यवहार की वजह से सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने हुए हैं. बैंगलुरु में शुक्रवार को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (AUS vs PAK) के बीच विश्व कप का 18वां मुकाबला खेला गया. फैंस स्टेडियम में इस मैच को जमकर इंजॉय कर रहे थे. लेकिन इस मैच के दौरान पाकिस्तानी फैन (Pakistani Fan) अपनी हरकतों की वजह से सुर्खियों में आ गया. जिसका वीडियो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है.

Pakistani Fan ने स्टेडियम में मचाया हुड़दंग

publive-image Pakistani Fan

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (AUS vs PAK) के बीच खेले गए मैच का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी फैल रहा है. पाकिस्तानी फैन (Pakistani Fan) अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम पहुंचा था. इस दौरान इस फैन इस दौरान ''पाकिस्तान जिंदाबाद'' के नारे लगाए.

जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस ने इस युवक को ऐसा करने से मना किया को यह पाकिस्तानी फैन पुलिस के साथ बहस करने लगा. अपनी दलील रखते हुए कहा कि पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे नहीं लगाई तो किसके नारे लगाऊ? फोन निकाल पुलिस वाले की वीडियो बनाने लगा और कहने लगा अब आप कहिए हम पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे नहीं लगा सकते.

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

publive-image

इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर एक बड़ी बहस छीड़ गई है. कुछ भारतीय पुलिस का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ लोग पाकिस्तानी फैन (Pakistani Fan) के बचाव में उतर आए हैं. भारत के प्रसिद्ध स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट विक्रांत गुप्ता ने लिखा, ''हर इंसान को अपनी टीम को सपोर्ट करने का पूरा अधिकार है.''

वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि ''ICC का विश्व कप BCCI का नहीं है. पाकिस्तान का फैन हो तो पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे ही लगाएगा ना''. तीसरे यूजर अलग राय रखते हुए कहा भारत में, ''पाकिस्तान में जा कर लगाओ'. ऐसे में हम यह फैसला आप ही छोड़ते हैं कि पाक फैन का नारे लगाना सही था या नहीं?

यहां देखें वीडियो...

यह भी पढ़ें: फैंस के लिए आई बुरी खबर, इस वजह से अचानक रद्द हुआ IPL 2024, खबर जान सदमे में हैं फैंस

Pakistan Cricket Team AUS vs PAK World Cup 2023 AUS vs PAK 2023