"हम बाबर से ज्यादा तुम्हें प्यार करते हैं", पाकिस्तान में दिखा Virat Kohli का जलवा, LIVE मैच में पाक फैंस ने 'किंग' से की खास अपील
Published - 14 Dec 2022, 07:28 AM | Updated - 24 Jul 2025, 05:39 AM

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उनके फैंस की तादाद भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व जगत में है। किंग कोहली की फैन फॉलोइंग इतनी तगड़ी है कि फैंस अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए फुटबॉल के मैदान से लेकर क्रिकेट के मैदान पर उनके पोस्टर लिए दिखाई पड़ते हैं। ऐसा कुछ नजारा पाकिस्तान के स्टेडियम में भी देखने को मिला। पाकिस्तान और इग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट मुकाबले में पाक फैंस ने कोहली पर जमकर प्यार लुटाया और कई दर्शक उनसे कुछ कुछ खास अपील भी करते हुए नजर आए।
पाकिस्तानी फैंस ने की Virat Kohli से खास अपील
विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी प्रतिभा से दुनियाभर में एक खास छाप छोड़ चुके हैं। उनकी हर एक अदा फैंस को खूब भाती है। अक्सर मैदान पर देखा जाता है कि यह स्टार बल्लेबाज अपनी बल्लेबाजी से फैंस के दिलों पर राज करता है। हाल ही में पाकिस्तान और भारत के बीच खेले गए टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले में कोहली का रौद्र रूप देखने को मिला था। जिसका शिकार पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ बने थे।
लेकिन, इसी बीच पाकिस्तान और इग्लैंड के बीच एक टेस्ट मैच के दौरान पाकिस्तानी फैंस विराट कोहली से खास अपील करते हुए दिखाई दिए। वहीं इससे जुड़े कई पोस्टर भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। दरअसल, वायरल पोस्टरों में कुछ पाकिस्तानी फैंस कोहली (Virat Kohli) से एशिया कप 2023 में पाकिस्तान में जाकर खेलने की अपील करते हुए नजर आए। एक पाकिस्तानी फैंस ने पोस्टर में लिखा कि, “हम बाबर से ज्यादा तुम्हें प्यार करते हैं कोहली, (Virat Kohli) एशिया कप खेलने पाकिस्तान आइए।”
जय शाह ने पाकिस्तान जाने से किया इंकार
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन जह शाह ने हाल ही में कहा था कि हमारी टीम एशिया कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। लेकिन, साथ ही उन्होंने अपने स्टेटमेंट में यह भी कहा था कि किसी अन्य यानि न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने के लिए तैयार हैं। जिसके बाद पाक क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा तिलमिला गए थे। उन्होंने यह तक कह दिया था कि पाक क्रिकेट टीम एकदिवसीय विश्व कप 2023 खेलने के लिए भारत नहीं जाएगी। इसके बाद यह मामला फिलहाल गरमाया हुआ है। बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने पाकिस्तान नहीं जाने पर एक बड़ा बयान दिया था। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि,
“यह हमारा फैसला नहीं है। हम यह नहीं कह सकते कि हमारी टीम को कहां जाना है। अगर हम देश छोड़ते हैं या अन्य देश यहां आते हैं तो हमें सरकार से मंजूरी लेनी होती है। हम अपने दम पर यह फैसला नहीं ले सकते, हमें सरकार पर भरोसा करना होगा।”
फिलहाल, दोनों बोर्ड के बीच मामला सुलझता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। लिहाजा, इसके यह कहा नहीं जा सकता है कि विराट कोहली के फैंस उन्हें पाकिस्तान में खेलते हुए कभी देख सकेगे या नहीं। बता दें कि कोहली (Virat Kohli) ने अभी तक एक भी मुकाबला पाकिस्तानी सरजमी पर नहीं खेला है।