"उसने सेंटिग कर अपनी जगह..", टीम इंडिया के हेड कोच बने गौतम गंभीर, तो क्रिकेटर को लगी मिर्ची, लगाए संगीन आरोप

Published - 25 Jul 2024, 07:57 AM

pakistani cricketer tanvir-ahmed-made-serious-allegations-after-gautam-gambhir-became-coach-of team...

Gautam Gambhir: राहुल द्रविड़ ने जैसे ही भारतीय टीम के हेड कोच पद से दूरी बनाने की बात की वैसे ही बीसीसीआई ने अपने नए हेड कोच पद की तलाश जारी कर दी थी. इस रेस में कई दिग्गजों का नाम सामने आया. लेकिन अंत में विचार विमर्श के बाद गौतम गंभीर को ही भारतीय टीम का हेड कोच पद की ज़िम्मेदारी सौंप दी गई. हालांकि गंभीर के कोच बनते ही एक पाकिस्तानी खिलाड़ी ने उनके उपर सेंटिग से टीम इंडिया में शामिल होने का आरोप लगा दिया, जो इस वक्त चर्चा का विषय है.

Gautam Gambhir पर लगे आरोप

  • भारतीय हेड कोच पद के लिए बीसीसीआई ने आवेदन मांगे थे. कई खिलाड़ियों ने कोच बनने में दिलचस्पी भी दिखाई. लेकिन बोर्ड की पहली पसंद गंभीर बने. हालांकि गंभीर का कोच बनना पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी तनवीर अहमद ने पसंद नहीं आया.
  • उन्होंने अपनो सोशल मीडिया अकाउंट से गंभीर पर संगीन आरोप लगाया और कहा कि गंभीर पर्ची के तौर पर आया है. उन्होंने लिखा “वीवीएस लक्ष्म को भारतीय टीम का हेड कोच बनना चाहिए था. क्योंकि वो इंडिया B के साथ काफी सालों से काम कर रहा है. लगता है गंभीक पर्ची पार आया है."
  • तनवीर ने सीधे तौर पर गंभीर को पर्ची कोच कहा है. उनका मानना है कि गंभीर ने भारतीय टीम में सेंटिग की मदद से कोचिंग का ज़िम्मा लिया है.

वीवीएस लक्ष्मण की वकालत

  • तनवीर ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट पर वीवीएस लक्ष्मण की वकालत की है, जो इन दिनों भारतीय टीम के कार्यवाहर हेड कोच हैं. लक्ष्मण फिलहाल एनसीए प्रमुख है और वो युवा खिलाड़ियों को तैयार कर रहे हैं.
  • कई मौके पर उन्होंने भारतीय सीनियर टीम की कोचिंग संभाली है. पिछले साल उनकी कोचिंग में भारतीय टीम ने ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई में एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल जीता. वहीं भारत ने हाल ही में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैच की टी-20 सीरीज़ को 4-1 से अपने नाम किया था.

गौतम ने भी किया है साबित

  • आईपीएल 2022 से ही गौतम गंभीर कोचिंग की दुनिया में सक्रिय हुए. दो साल तक एलएसजी में मेंटॉर की भूमिका निभाने के बाद केकेआर ने उन्हें आईपीएल 2024 के लिए मेंटॉर की भूमिका दी थी.
  • उन्होंने अपनी बेहतरीन कोचिंग के दम पर केकेआर को खिताब भी जीताया. लेकिन बात जब देश की आई तो उन्होंने तुरंत केकेआर की मेंटॉरशिप छोड़ने में हिचक नहीं किया और टीम इंडिया के कोच बने.

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: मोर्कल या जहीर खान नहीं, 235 विकेट लेने वाला ये भारतीय दिग्गज बनेगा गेंदबाजी कोच, इस खबर ने मचा दिया तहलका

Tagged:

team india Gautam Gambhir vvs laxman Tanvir ahmed