PSL 2025 में इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कर दिया क्रिकेट जगत को शर्मसार, पूरे 20 ओवर टिके रहने के बाद भी बनाए सिर्फ 33 रन
Published - 20 Apr 2025, 07:35 AM

Table of Contents
PSL 2025: T20 क्रिकेट में अक्सर देखा जाता है कि ओपनर बल्लेबाज आखिरी ओवर तक मैदान पर टिकता है. तो वह अपनी टीम के लिए खूब रन बनाता है. साथ ही वह शतक या उससे ज्यादा की पारी भी खेलता है. लेकिन पाकिस्तान में इसका उल्टा देखने को मिला है. पाकिस्तान सुपर लीग में एक खिलाड़ी ने पहले ओवर से लेकर 20 ओवर तक मैदान पर बिताया. लेकिन रन बवाए सिर्फ 33. जी हां, यह कोई मजाक नहीं बल्कि सच है. कौन है यह खिलाड़ी, आइए पहले आपको यह बताते हैं
PSL 2025 के मैच में 20 ओवर में बनाए सिर्फ 33 रन
दरअसल, पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स का मैच खेला गया, इस मैच में कराची किंग्स ने 56 रन से जीत दर्ज की. लेकिन कराची किंग्स की जीत से ज्यादा इस मैच में क्वेटा की हार की चर्चा हो रही है. इसकी वजह खुद क्वेटा के कप्तान सऊद शकील (Saud Shakeel) हैं. आपको बता दें कि शकील को पाकिस्तान में एक अच्छा बल्लेबाज माना जाता है. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टेस्ट क्रिकेट में कई बेहतरीन पारियां खेली हैं. लेकिन टी20 क्रिकेट एक अलग ही स्तर का खेल है
सऊद शकील ने PSL 2025 में टेस्ट टाइप की बल्लेबाजी की
हालांकि कराची के खिलाफ सऊद शकील भूल गए कि वह टेस्ट नहीं टी20 खेल रहे हैं. इसका अंदाजा उनकी 33 रनों की पारी से लगाया जा सकता है. आपको बता दें कि ये 33 रन उन्होंने पूरे 20 ओवर तक मैदान पर टिके रहने के बाद बनाए. यह अपने आप में हैरान करने वाली बात है. शकील ने ये रन 40 गेंदों पर 33.82 के बेहद खराब स्ट्राइक रेट से बनाए. वह शकील छक्का लगाने के लिए तरसते नजर आए. उन्होंने तीन चौके जरूर लगाए. लेकिन पीएसएल (PSL 2025) के इस मैच में उन्हें इसके लिए भी काफी संघर्ष करना पड़ा.
पाकिस्तान क्रिकेट अपनी अजीबोगरीब हरकतों की वजह से हमेशा चर्चा में रहा
यही वजह है कि सऊद शकील अपनी खराब बल्लेबाजी की वजह से क्वेटा की हार के सबसे बड़े विलेन बन गए.पाकिस्तान क्रिकेट में यह पहली बार नहीं है, जब कोई अपनी अजीबोगरीब बल्लेबाजी या अजीबोगरीब हरकतों की वजह से चर्चा में आया हो. पाकिस्तान क्रिकेट में हमेशा से ही ऐसी अजीबोगरीब हरकतें देखने को मिलती रही हैं, जिसकी वजह से वे दुनिया के सामने हंसी का पात्र बन जाते हैं.
Tagged:
PSL 2025 Saud Shakeel quetta gladiators karachi kings