पाकिस्तान को मिला सूर्यकुमार यादव से भी तगड़ा बल्लेबाज, गिरते-पड़ते जड़ा हैरतअंगेज SIX, वायरल हुआ VIDEO

Published - 17 Nov 2023, 11:58 AM

पाकिस्तान को मिला Suryakumar Yadav से भी तगड़ा बल्लेबाज, गिरते-पड़ते जड़ा हैरतअंगेज SIX, वायरल हुआ VIDE...

Suryakumar Yadav: टीम इंडिया के सूर्यकुमार यादव ने कम समय में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दमदार बल्लेबाज के रूप में अपनी पहचान बना ली है. खासकर टी20 क्रिकेट में सूर्यकुमार का अंदाज उन्हें बाकी सभी से अलग बनाता है. अगर स्काई फॉर्म में है तो वह अच्छे से अच्छे गेंदबाजों को पानी भरवा देते है.

इस वजह से गेंदबाज अक्सर उनसे डरते हैं. सूर्या को मैदान की चारों दिशाओं में शॉट लगाने के लिए जाना जाता है. ऐसे में अब पाकिस्तान को भी एक ऐसा बल्लेबाज मिल गया है, जो टी20 के नंबर 1 बल्लेबाज जैसे शॉट्स लगा सकता है.

पाकिस्तानी खिलाड़ी ने Suryakumar Yadav की तरह खेला शॉट

 Suryakumar Yadav, Team India,Saim Ayub

दरअसल, पाकिस्तान टीम के युवा क्रिकेटर सैम अयूब का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक घरेलू टूर्नामेंट में खेल रहे हैं. इस दौरान उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए एक अद्भुत शॉट मारा, यह शॉट इतना शानदार था कि सीधे छक्के लिए गया. इस शॉट के बाद उनकी तुलना टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) से की जा रही है. इसका आकलन नीचे दिए गए वीडियो में शॉट्स देखकर लगाया जा सकता है.

यहां वीडियो देखें -

बाउंसर गेंद पर सैम अयूब ने शॉट खेला

वीडियो में देखा जा सकता है कि सैम अयूब बाउंसर गेंद पर बैक शॉट लगाते हैं. ये शॉट सीधा बाउंड्री के पार चला जाता है. वीडियो के इस शॉट को देख सूर्यकुमार यादव की याद दिला दी. वह भी अक्सर ऐसे ही शॉट खेलते हैं, जब वह मैदान में ऐसे शॉट लगाते हैं तो दर्शक अक्सर काफी इन्जॉय करते हैं. आपको बता दें कि इस युवा पाकिस्तानी खिलाड़ी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे ऊपर देखा जा सकता है.

सैम अयूब का प्रदर्शन

गौरतलब है कि सैम अयूब पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज हैं. वह टीम में शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करने आते हैं. अब तक उन्होंने पाकिस्तान के लिए 8 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इनमें वह सिर्फ 123 रन ही बना सके हैं. इस दौरान सबसे ज्यादा रन 49 रन है. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की बात करें तो वह इस समय टीम इंडिया के साथ वर्ल्ड कप खेल रहे हैं.

इस टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन औसत रहा. उन्होंने अब तक 5 मैच खेले हैं लेकिन अभी तक कोई खास प्रदर्शन नहीं दिखा सके हैं. वह अब तक 5 मैचों में 21.75 की औसत से सिर्फ 87 रन ही बना पाए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 49 रन की अहम पारी खेली.

ये भी पढ़ें : सेमीफाइनल में अपने करियर का आखिरी मैच खेल चुका है ये खिलाड़ी, 19 नवंबर से पहले ही कर दिया संन्यास का ऐलान

Tagged:

team india Suryakumar Yadav Saim Ayub
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर