विराट कोहली और रोहित शर्मा से भी ज्यादा अमीर है ये पाकिस्तानी क्रिकेटर, नेटवर्थ जानकर आपके भी उद जाएंगे होश

author-image
Rubin Ahmad
New Update
विराट कोहली और रोहित शर्मा से भी ज्यादा अमीर है ये पाकिस्तानी क्रिकेटर, नेटवर्थ जानकर आपके भी उद जाएंगे होश

पाकिस्तानी क्रिकेटर (Pakistani Cricketer) महंगे लाइफ स्टाइल के मामले में अन्य देशों के खिलाड़ियों से कम नहीं है. पहले की तुलना में अब क्रिकेट ग्लैमर काफी ज्यादा देखने को मिलता है. क्योंकि खिलाड़ियों को अकसर देखा जाता है कि वह महंगी गाड़ियों में चलते है और अलीशान घरों में रहते हैं. वहीं हम आपको इस रिपोर्ट में एक ऐसे पाकिस्तानी क्रिकेटर (Pakistani Cricketer) के बारे में बताएंगे. शोएब- अफरीदी और बाबर से काफी अमीर है. जिसकी संपत्ती इन तीनों खिलाड़ियों के कुल योग से ज्यादा हो सकती है.

ये Pakistani Cricketer हैं सबसे अमीर

publive-image Pakistani Cricketer

जब पाकिस्तानी क्रिकेटर (Pakistani Cricketer) में सबसे ज्यादा अमीर खिलाड़ी (Rich Player) कि बात आती है तो सबसे पहले तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और शाहिद अफरीदी का नाम सबसे पहले जहन में आता है. क्योंकि इन दोनों खिलाड़ियों ने लंबे समय तक पाक टीम के लिए खेले हैं.

जिसकी वजह से इन दोनों खिलाड़ियों ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और ऐड के जरिए काफी पैसा जुटाया है. लेकिन फिर भी ये खिलाड़ी सबसे ज्यादा अमीर खिलाड़ियों की लिस्ट में नहीं आते हैं. जबकि मौजूदा कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) भी इस लिस्ट में नहीं आते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि जब ये खिलाड़ी नहीं है आखिरकार कौन है?

दरअसल blog.siasat.pk की एक रिपोर्ट के अनुसार सबसे अमीर पाकिस्तानी क्रिकेटर (Pakistani Cricketer) की लिस्ट में कप्तान इमरान खान (Imran Khan) का नाम सबसे टॉप पर आता है. रिपोर्ट के अनुसार, इमरान खान 70 मिलियन अमरीकी डालर की कुल संपत्ति के साथ पाकिस्तान के सबसे अमीर क्रिकेटर हैं, जो 10.9 बिलियन पाकिस्तानी रुपये के करीब है जो उन्हें  पाकिस्तान का सबसे अमीर क्रिकेटर बनाती है.

रिपोर्ट में इन खिलाड़ियों के नाम भी हुआ खुलासा

publive-image sania mirza and shoaib malik

रिपोर्ट में सबसे अमरी पाकिस्तानी क्रिकेटर (Pakistani Cricketer) की लिस्ट में इमरान के अलावा शाहिद अफरीका भी का भी जिक्र किया गया है. बता दें कि दूसरे नंबर पर 7.3 अरब पाकिस्तानी रुपए की संपत्ति के साथ शाहिद अफरीदी हैं

तीसरे नंबर पर सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक हैं जिनकी कमाई 3.9 अरब पाकिस्तानी रुपए है. इस लिस्ट में चौथे नंबर पर मोहम्मद हफीज की सालाना कमाई 3.6 बिलियन पीकेआर है जबकि अज़हर अली की कुल संपत्ति 2.3 बिलियन पाकिस्तानी रुपये है और वो पांचवें स्थान पर हैं.

ऐसा रहा Imran Khan का करियर

AUS vs PAK: पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मिला प्रधानमंत्री Imran Khan का साथ, कहा- हमे अपने खिलाड़ियों पर गर्व है Imran Khan

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान (Imran Khan) ने साल 1971 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था. जबकि अपना आखिरी मैच  1992 में खेला था. उन्होंने 21 साल के करियर में पाकिस्तान को एक बार अपनी कप्तानी में चैंपियन भी बनाया. इमरान खान ने 88 टेस्ट मैच खेले. जिसनें शानदार गेंदबाजी करते हुए 362 विकेट अपने नाम किए.

जबकि 177 वनडे मैच खेले. जिसमें 182 विकेट चटकाए. हालांकि अब इमरान खान पाकिस्तान की सियासत में एंट्री कर चुके हैं. वह पाकिस्तान (तारिक-ए-इंसाफ के Pakistan Tehreek-e-Insaf) सरपरस्त है. वह इस पार्टी से एक बार पाकिस्तान के वजीरे ए आजम बन चुके हैं.

यह भी पढ़े: VIDEO: बाबर आजम ने अचानक बल्लेबाजी छोड़ने का किया ऐलान, एशिया कप और विश्व कप में अब निभाएंगे गेंदबाज की भूमिका, दहशत में पाकिस्तान टीम

babar azam Imran khan Pakistani Cricketer