"उनमें खेल भावना ही नहीं है...", टीम इंडिया के हाथ न मिलाने वाले बौखलाया पाकिस्तानी क्रिकेटर, खूब सुनाया खरी खोटी

Published - 15 Sep 2025, 06:29 PM | Updated - 15 Sep 2025, 06:31 PM

Team India

Team India: एशिया कप 2025 में भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेला गया। इस अहम मुकाबले में भारतीय टीम (Team India) ने बड़ी आसानी से पाकिस्तान को रौंदते हुए एशिया कप में अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली है।

भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेले गए इस मुकाबले में असली ड्रामा मैच खत्म होने के बाद शुरू हुआ। क्योंकि उसके बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के किसी भी खिलाड़ी से हैंडशेक नहीं किया। जिसके बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी बौखला गए हैं और भारतीय खिलाड़ियों को खरी-खोटी सुनाते नजर आ रहे हैं।

Team India से हार के बाद हुआ हंगामा

भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेले गए एशिया कप 2025 के मुकाबले में पाकिस्तान की भारत के खिलाफ करारी हार हुई है। भारत के सामने सिर्फ 128 रनों का लक्ष्य पाकिस्तान ने रखा था। जवाब में भारतीय टीम (Team India) ने 16 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया और बड़ी आसानी से पाकिस्तान को हरा दिया। और इसी हर के बाद असल मायने में ड्रामा शुरू हुआ और पाकिस्तानियों ने अपना असली रंग दिखाना अभी शुरू किया।

Team India से हार के बाद बौखलाया पाकिस्तानी क्रिकेटर

भारत बनाम पाकिस्तान के बीच मैच के बाद भारतीय टीम के किसी भी खिलाड़ी ने पाकिस्तान के किसी भी क्रिकेटर से हाथ नहीं मिलाया और सीधा अपने ड्रेसिंग रूम के अंदर चले गए। उसके बाद टीम के खिलाड़ियों ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने की भी कोशिश की लेकिन भारतीय खिलाड़ी अपना मन बना चुके थे।

अब भारतीय खिलाड़ियों के हाथ न मिलाने के बाद पाकिस्तान के मौजूदा खिलाड़ी आमिर जमाल बुरी तरह से बौखला गए हैं. और उन्होंने एक्स में ट्वीट करते हुए टीम इंडिया के खिलाड़ियों को जमकर खरी खोटी सुनाई है।

यह भी पढ़ें : भारत के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद यूएई से डरा पाकिस्तान, मैच खेलने से किया इंकार, आई बड़ी वजह सामने

आमिर जमाल ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि "खैर, जब खेल भावना की बात आती है, तो भारत में इन चीज़ों की हमेशा कमी रहेगी।अभी मैच के बाद स्काई का प्रेस कॉन्फ्रेंस देखा, जहाँ उन्होंने कहा कि सरकार उचित जवाब देने के लिए एकमत थी। यह कोई जवाब नहीं है, यह क्रिकेट का खेल है।और अगर आप सचमुच जवाब देना चाहते थे,तो आपके पास मौका था जब 6-0 हुआ था। मुझे उन लोगों पर तरस आ रहा है जो अभी भी खुद को भारतीय साबित कर रहे हैं।

आखिर क्या है पूरा मामला?

दरअसल भारत बनाम पाकिस्तान की टीम के बीच जब मुकाबला शुरू हुआ टॉस के वक्त ही सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया। उसके बाद पूरे मैच के दौरान भी भारतीय टीम(Team India) और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई।

लेकिन जब भारतीय टीम (Team India) के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने विनिंग छक्का लगाया और भारत मैच जीत गया तब सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने किसी भी खिलाड़ी से हाथ नहीं मिलाया और उसके बाद सीधा ड्रेसिंग रूम की तरफ चले गए। उसी की वजह से यह पूरा बवाल मचा है। और फिर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा क्रिकेटर काफी ज्यादा बौखलाए हुए नजर आ रहे हैं।शोएब अख्तर से लेकर मिस्बाह उल हक, बासित अली, कामरान अकमल जैसे पूर्व क्रिकेटर भी काफी गुस्सा है और लगातार अपनी बौखलाहट टीवी पर दिखा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : ओमान के खिलाफ टीम इंडिया के ये 2 खिलाड़ी होंगे कप्तान-उपकप्तान, सूर्या-गिल करेंगे आराम

Tagged:

team india Suryakumar Yadav asia cup

आमिर जमाल ने पाकिस्तान के लिए तीन वनडे मुकाबले खेले हैं।

पाकिस्तान ने 2022 के एशिया कप में भारत को हराया था।