4,4,4,4,4,4,4..... पाकिस्तानी बल्लेबाज का करिश्मा! लगातार 2 दिन बल्लेबाजी करते हुए खेली 428 रन की ऐतिहासिक पारी!

Published - 11 Oct 2025, 04:40 PM | Updated - 11 Oct 2025, 04:41 PM

Pakistani Cricketer

Pakistani Cricketer: पाकिस्तान क्रिकेट ने विश्व को एक से बढ़कर एक विश्व स्तरीय गेंदबाज दिए हैं। इस लिस्ट में पूर्व कप्तान इमरान खान से लेकर वसीम अकरम तक के दिग्गजों का नाम शामिल है, लेकिन शायद ही आप एक ऐसे बल्लेबाज के बारे में जानते होंगे, जिन्होंने लगातार दो दिन तक बल्लेबाजी करते हुए 428 रन की ऐतिहासिक पारी खेल डाली।

इस पाकिस्तानी बल्लेबाज (Pakistani Cricketer) ने विपक्षी टीम को धराशायी करते हुए कुल 584 मिनट तक बल्लेबाजी की थी। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर कौन है ये पाकिस्तानी बल्लेबाज (Pakistani Cricketer) ने ठोक दिया चौहरा शतक और दर्ज कर लिए इतिहास के पन्नों पर अपना नाम।

Pakistani Cricketer ने खेल डाली 428 रन की ऐतिहासिक पारी

Pakistani Cricketer

हम जिस पाकिस्तानी खिलाड़ी (Pakistani Cricketer) की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि दिवंगत बल्लेबाज आफताब बलूच हैं। बलूच पाकिस्तानी टीम के लिए केवल दो मैच की खेल सके, लेकिन पाकिस्तान की घरेलू क्रिकेट में उन्होंने खूब नाम कमाया।

बलूच को पाकिस्तान (Pakistani Cricketer) के सर्वश्रेष्ठ प्रथम श्रेणी बल्लेबाजों में गिना जाता है और इसका मुख्य कारण है उनकी 428 रन की ऐतिहासिक पारी, जिसने उन्हें विश्व क्रिकेट में मशहूर कर दिया। दरअसल, 18-21 फरवरी 1974 को कायदे आजम ट्रॉफी में बलूचिस्तान और सिंध के बीच मुकाबला खेला गया था।

इस मैच में आफताब बलूच सिंध की कप्तानी कर रहे थे और देखते ही देखते उन्होंने 584 मिनट बल्लेबाजी करते हुए 428 रन की ऐतिहासिक पारी खेल डाली। बलूच ने इस पारी में कुल 25 चौके लगाए थे और बाकी के रन उन्होंने सिंगल-डबल दौड़कर लिए थे।

खूब चला बलूच का बल्ला

इस मैच में बलूचिस्तान के तत्कालीन कप्तान सबाहत हुसैन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था, लेकिन उनकी पूरी टीम सिर्फ 93 के स्कोर पर ही ढेर हो गई। पहली पारी में आफताब बलूच ने गेंदबाजी में एक सफलता प्राप्त की थी।

इसके बाद बैटिंग करने उतरी सिंध की टीम ने बाशीर शाना (165), नासिर शाह (53), नासिर वालिया (74), जावेद मियांदाद (100) और कप्तान आफताब बलूच की 428 रन की ऐतिहासिक पारी की बदौलत 179.4 ओवर बल्लेबाजी करते हुए 951/7 रन पर पारी को घोषित कर दिया था और इस मैच को सिंध ने पारी और 575 रन के बड़े अंतर से आसानी से जीत लिया।

बता दें कि, इस मैच में बलूच की कप्तानी के अंडर पाकिस्तान (Pakistani Cricketer) के दिग्गज बल्लेबाज जावेद मियांदाद भी खेल रहे थे जिन्होंने सैकड़ा जमाया था।

68 की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज आफताब बलूच का जन्म 1 अप्रैल 1953 को पाकिस्तान (Pakistani Cricketer) के कराची में हुआ था। उन्होंने 1969/70 में अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत की थी और इसी साल उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में पदार्पण करने का मौका मिला। लेकिन इस मैच के बाद उन्हें छह साल तक टीम से ड्रॉप कर दिया गया।

मगर साल 1975 में उन्हें एक बार फिर इंटरनेशनल मैच में वापसी का मौका और इस बार उनके सामने तब की सर्वश्रेष्ठ वेस्टइंडीज टीम थी और इस बार उन्होंने पहली पारी में 12 और दूसरी इनिंग में नाबाद 60 रन की पारी खेली थी। यह उनके इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच था।

ता दें कि, बलूच ने 24 जनवरी 2022 को 68 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था। लेकिन, उससे पहले उन्होंने 172 प्रथम श्रेणी मैचों में 9171 रन बनाए थे, जिसमें 20 शतक और 45 अर्धशतक शामिल थे। इसके अलावा उन्होंने 223 विकेट भी हासिल किए थे।

6,6,6,6,4,4,4,4..... 33 चौके, 9 छक्के! दिनेश चांदीमल का तूफान, 354 रन की ऐतिहासिक पारी से रचा नया कीर्तिमान!

Tagged:

test cricket Pakistani Cricketer Aftab Baloch Aftab Baloch 428 Runs
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

दिवंगत बल्लेबाज आफताब बलूच ने 428 रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी।

उन्होंने यह पारी 1974 में कायदे आजम ट्रॉफी में बलूचिस्तान और सिंध के बीच मुकाबले में खेली थी।