पाकिस्तानी क्रिकेटर (Pakistani Cricketer) किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनीं रहती है. पाकिस्तान क्रिकेट में अधिकांश मुस्लिम ही खिलाड़ी खेलते हैं. यही वजह है कि पाक खिलाड़ी अपने मजहबी उट-पटांग बयानों के लिए सुर्खियों में बने रहते हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान मैदान पर नमाज पढ़ने और सजदा करने पर चौतफा घिर चुके हैं. वहीं अब सोशल मीडिया पर एक पाक खिलाड़ी का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह गैर-मुस्लिम खिलाड़ी को इस्लाम धर्म अपनाने की सलाह दे रहे हैं.
इस Pakistani Cricketer ने दी थी इस्लाम अपनाने की सलाह
- पाकिस्तान धर्म परिवर्तन को लेकर विश्व भर में निशाने पर बना रहता है. पाकिस्तान में 2017 की रिपोर्ट के मुताबिक सिर्फ 2.4 फीसद हिंदू ही बचे हैं.
- जबकि 1947 में आजादी मिलने के समय इसकी संख्या 20 फीसद थी. यही कराण है कि पाकिस्तान पर धर्म परिवर्तन करने वाले गंभीर आरोप लगते रहते हैं.
- इस बीच पाकिस्तानी क्रिकेटर (Pakistani Cricketer) अहमद शहजाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
- जिसमें वह श्रीलंका के विस्फोटक बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान (Tillakaratne Dilsha) को इस्लाम धर्म अपनाने की सलाह दें रहे हैं.
मुस्लिन बनने पर तुम्हें जन्नत मिलेगी- अहमद शहजाद
- पाकिस्तानी क्रिकेटर (Pakistani Cricketer) साल 2014 में टीम का हिस्सा हुआ करते थे. पाकिस्तान क्रिकेट टीम श्रीलंका के दौरे पर थी.
- मैच में श्रीलंका ने पाकिस्तान को बुरी तरह से शिकस्त दी. इस हार के बाद अहमद शहजाद गुस्से में नजर आए. श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान अपनी टीम को जीत दिलाकर ड्रेसिंग रूप की ओर लौट रहे थे.
- इस दौरान अहमद शहजाद को दिलशान को बात करते हुए देखा गया. जिसमें वह उनसे कह रहे है कि, अगर तुम मुस्लिम नहीं हो तो बन जाए.
- जिसके बाद तुम्हें जन्नत मिल जाएगा. शहजाद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर दोबारा ट्रेडिंग में आ गया है.
Only good thing Ahmed Shehzad did in his whole career 😂😂😂 pic.twitter.com/e1OBlj25nS
— Babar Azam's World (@Babrazam358) May 30, 2024
Ahmed Shehzad मौका नहीं मिलने पर PCB पर लगा चुके हैं गंभीर आरोप
- पाकिस्तानी क्रिकेटर (Pakistani Cricketer) अहमद शहजाद (Ahmed Shehzad) ने साल 2009 में डेब्यू किया था.
- जबकि आखिरी बार साल 2019 में श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टी20 मैच खेलते हुए नजर आए थे.
- जब से शहजाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने मौका नहीं मिलने पर PCB पर करियर बर्बाद करने के आरोप लगाए थे.
- वह टीवी डिबेट में खुद कह चुके हैं उन्हें जानबूझकर मौका नहीं दिया जा रहा है. बता दें अहमद शहजाद पाकिस्तान के लिए तीनों प्रारूपों में क्रिकेट खेल चुके हैं.
I used to support Ahmad Shahzad because i was not getting such an opener in Pakistan at that time, Shahid Afridi @iamAhmadshahzad @SAfridiOfficial #AhmedShehzad #ShahidAfridi pic.twitter.com/PCA7bnPXqf
— Zainab._.teamahmad19 (@iamZainab_19) July 26, 2022
यह भी पढ़े: रोहित शर्मा को T20 वर्ल्ड कप 2024 में होगा पछतावा, इस खिलाड़ी को बाहर करने की मिलेगी बड़ी सजा