पाकिस्तानी क्रिकेटर ने गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच लगाई आग, लड़ाई को भड़काते हुए दिग्गज को बताया जलनखोर

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Pakistani Cricketer Ahmed Shahzad said Gautam Gambhir is jealous of Virat Kohli

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में 1 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मैच के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम और आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) तथा पूर्व स्टार बल्लेबाज और एलएसजी के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बीच हुई लड़ाई क्रिकेट के इतिहास सी कुछ सर्वाधिक विवादित घटनाओं में से कुछ एक बन चुकी है. इस विवाद पर सिर्फ भारतीय क्रिकेटरों या मीडिया ने ही नहीं बल्कि विदेशी क्रिकेट स्टार्स और मीडिया ने भी अपना अपना पक्ष रखा है और अपने मुताबिक दोनों में से किसी एक को दोषी ठहराया है. इसी कड़ी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टाइलिश बल्लेबाज अहमद शहजाद (Ahmed Shehzad) ने भी अपनी राय रखी है.

अहमद शहजाद ने इन्हें माना दोषी

Ahmed Shehzad

31 साल के पाकिस्तानी क्रिकेट ने पाकिस्तान के एक यूट्यूबर के साथ बातचीत में कहा,

'विराट कोहली और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बीच जो कुछ भी हुआ उसके लिए पूरी तरह गौतम गंभीर दोषी थे. गौतम गंभीर को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे वो इस तरह के मौके की तलाश में थे और जो कुछ भी उन्होंने किया वो विराट कोहली के साथ उनकी दुश्मनी और कट्टरता की वजह से किया. एक क्रिकेटर और क्रिकेट फैन के तौर पर ऑन फिल्ड ये सब देखकर मुझे काफी बुरा लगा था.' 

गौतम गंभीर को इस मामले में नहीं पड़ना चाहिए था

Virat Kohli Gautam Gambhir Fight

अहमद शहजाद ने आगे कहा,

'मैं मानता हूँ कि मैच के दौरान विराट कोहली और नवीन-उल-हक के बीच कहासुनी हुई थी लेकिन मैच के दौरान ऐसा होता रहता है. इसमें गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को आने की जरुरत नहीं थी. गौतम गंभीर का भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े स्टार खिलाड़ी के साथ व्यवहार अच्छा नहीं था. इससे उनकी छवि को भी ठेस पहुँची है.'

कभी पाकिस्तान का विराट कोहली माना जाता था

Ahmed Shehzad

अहमद शहजाह की गिनती पाकिस्तान के स्टाइलिश बल्लेबाजों में होती है. पाकिस्तान के लिए वनडे, टी 20 और टेस्ट तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी अहमद शहजाद को कभी पाकिस्तान का विराट कोहली कहा जाता था. लेकिन वे पाकिस्तान क्रिकेट में मौजूद राजनीति का शिकार का हैं और लंबे समय से क्रिकेट से बाहर हैं.

अहमद शहजाद ने पाकिस्तान के लिए 2009 से 2019 के बीच में 13 टेस्ट, 81 वनडे और 59 टी 20 मैच खेले हैं. टेस्ट में 3 शतक लगाते हुए 982 रन, वनडे में 6 शतक लगाते हुए 2605 रन और टी 20 में 1 शतक लगाते हुए 1471 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- भारत छोड़ अमेरिकी टीम में शामिल इस भारतीय ने कटाई देश की नाक, विश्व कप क्वालिफायर के लगातार 3 मैचों में फ्लॉप

Gautam Gambhir Virat Kohli naveen ul haq Ahmed Shehzad