मैच हारने के बाद बेशर्मों की तरह खुश हुआ पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद हारिस, कहा ‘खुशी हुई कि हम हार गए’

Published - 17 Sep 2024, 11:19 AM

Mohammad Haris

पाकिस्तान में इन दिनों घरेलू टूर्नामेंट चैंपियंस वनडे कप 2024 चल रहा है। पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय टीम के सभी खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन इसी बीच स्टैलियंस के कप्तान मोहम्मद हारिस (Mohammad Haris) ने टीम की हार के बाद एक ऐसा बयान दे दिया है कि इसकी चर्चा हर तरफ हो रही है।

मोहम्मद हारिस (Mohammad Haris) की टीम स्टैलियंस को मार्खोस के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा। लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि टीम के कप्तान ने इस हार पर खुशी जाहिर की है। टीम के कप्तान के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़िए - 10 साल बाद में तहलका मचाएंगे जेम्स एंडरसन, इस लीग में बल्लेबाजों के उड़ाएंगे होश, कर रहे जमकर तैयारी

खुशी हुई कि हम हार गए - Mohammad Haris

  • पाकिस्तानी टूर्नामेंट चैंपियंस वनडे कप 2024 में स्टैलियंस टीम की हार के बाद कप्तान मोहम्मद हारिस (Mohammad Haris) ने जो बयान दिया है वो हर तरफ सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
  • वायरल हो रही वीडियो उन्हें साफ तौर पर कहते हुए सुना जा सकता है कि,
  • 'कोई गलती नहीं हुई। हम जो चहा रहे थे। हम टीम की स्ट्रेंथ चेक कर रहे थे। क्योंकि जब पहले दिन हमने टॉस जीता था तो हमने पहले बैटिंग की थी। उसमें हम अपनी स्ट्रेंथ चेक कर रहे थे। आज हमने चाहा कि हम चेज करते हैं। अपनी स्ट्रेंथ का पता चल जाएगा टूर्नामेंट से पहले। तो वही हुआ, अल्हम्दुलिल्लाह मुझे खुशी है कि हम हार गए।'

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Mohammad Haris का बयान

  • मोहम्मद हारिस (Mohammad Haris) का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल चल रहा है। हर तरफ उनके इस बयान को लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।
  • स्टैलियंस और मार्खोस के बीच हुए मुकाबले में चेज करते हुए स्टैलियंस की टीम पूरी तरह से फेल हो गई। मार्खोस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 231 रन बनाए।
  • जिसका पीछा करते हुए स्टैलियंस की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढह गई और 23.4 ओवर में 105 रन का स्कोर ही बना पाई। स्टैलियंस की तरफ से खेलते हुए बाबर आजम ने इस मैच में 45 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली।

बाबर के प्रदर्शन पर खड़े हो रहे सवाल

  • इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबार आजम पर उनकी खराब फॉर्म को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे थे।
  • ऐसे में उनके पास मौका था कि इस घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर सभी को जवाब दे सकते थे। लेकिन इस टूर्नामेंट में भई उनका प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है। गेंदबाजों के सामने उन्होंने ज्यादातर घुटने टेकते हुए ही देखा गया है।
  • हालांकि मार्खोस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में केवल उनका बल्ला ही चला लेकिन इसके बाद भी टीम को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है।

यह भी पढ़िए - सुनील गवास्कर ने क्यों की भारतीय टीम की बुराई

Tagged:

babar azam pakistan cricket Mohammad Haris
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.