नेट पर जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी देख घबराया पाकिस्तानी बल्लेबाज, एशिया कप 2023 से पहले डाल दिए हथियार

author-image
Rubin Ahmad
New Update
pakistani batter abdullah shafiq given big reaction on jasprit bumrah come back

Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लगभग 13 महीने बाद मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं. उन्होंने आयरलैंड दौर पर भारतीय टीम का कप्तान बनाकर भेजा गया है. एशिया कप और विश्व कप 2023 से पहले बुमराह के लिए यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण हो सकती है.

इस सीरीज के बाद क्लियर हो जाएगा कि बुमराह वर्ल्ड कप में गेंदबाजी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है या नहीं? हालाकि बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) घातक गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं बुमराह की वापसी पर पाकिस्तान के बल्लेबाज ने चौंकाने वाला बयान दिया है.

Jasprit Bumrah की वापसी पर पाकिस्तानी बल्लेबाज ने दी प्रतिक्रिया

Jasprit Bumrah Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की काफी समय बाद इंडियन टीम में वापसी हुई है. उनकी वापसी के टीम इंडिया और भारतीय फैंस काफी खुश है. क्योंकि बुमराह सबसे कठिन गेंदबाजों में शुमार होते हैं. उनकी गेंदबाजी पर रन बनाना किसी भी बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं होता खासकर डेथ ओवरों में. बुमराह की वापसी पर टीम इंडिया को एशिया कप में फायदा मिल सकता है. लेकिन इससे पहले हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक पाकिस्तान के बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक (Abdullah Shafiq) ने कहा,

''हमारी गेंदबाजी काफी बेहतरीन है और दुनिया में सबसे जबरदस्त है. हम शाहीन, हैरिस और नसीम का नेट्स में सामना करते हैं. हम उनके चैलेंजिंग स्पेल को खेलते हैं. इससे हमें कॉन्फिडेंस मिलता है और हमारी तैयारी बेहतर होती है. अगर हम इन जैसे गेंदबाजों के खिलाफ अच्छा खेल रहे हैं तो फिर विरोधी टीम के गेंदबाजों के खिलाफ हमारा कॉन्फिडेंस काफी बढ़ जाता है.''

एशिया कप में भारत और पाक होंगे आमने-सामने

if india wins 5th t20 in ind vs wi then equal pakistan record of most t20i wins

पाकिस्तान में 30 अगस्त से एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की शुरुआत होने जा रही है. इस टूर्नामेंट में 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एशिया कप 2023 में भिड़ंत होगी. पाकिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. लेकिन भारत की ओर से 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया जाना बाकी है. भारत-पाक के मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.

यह भी पढ़े: तिलक वर्मा ने अपनी अधूरी फिफ्टी पर तोड़ी चुप्पी, ऐसा बयान देकर हार्दिक पांड्या के मुंह पर जड़ा करारा तमाचा

team india jasprit bumrah Pakistan Cricket Team asia cup 2023 IND vs PAK