वर्ल्ड कप 2023 खेलने के लिए भारत नहीं आ पाएगी पाकिस्तान टीम! अचानक सामने आई चौंका देने वाली अपडेट

Published - 23 Sep 2023, 05:53 AM

World Cup 2023 के लिए भारत नहीं आ पाएगी पाकिस्तान टीम! अचानक सामने आई चौंका देने वाली अपडेट

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का आगाज़ 5 अक्टूबर से किया जा रहा है. इतिहास में पहली बार भारत संयुक्त रूप से विश्व कप 2023 की मेज़बानी कर रहा है. इससे पहले भारत पड़ोसी देशों के साथ मिलकर विश्व कप की मेज़बानी करता आया है. कुल 10 देश इस बार मेगा इवेंट का हिस्सा होने वाले हैं.

हालांकि मेज़बान होने के नाते भारत कुल 9 विदेशी टीम का स्वागत करेगा, जिसमें पाकिस्तान का भी नाम शामिल है. हालांकि पाकिस्तान को विश्व कप 2023 (World Cup 2023) खेलने के लिए भारत आना पड़ेगा लेकिन इसे पहले पाक के लिए एक बड़ी समस्या ने दस्तक दे दिया है.

पाकिस्तान के लिए वीजा बना चुनौती

Pakistan Cricket Team

दरअसल इस बार 9 देश भारत में विश्व कप 2023 (World Cup 2023)खेलने के लिए आएंगे. पाकिस्तान ऐसा देश है, जिसे अभी तक वीज़ा प्राप्त नहीं हुआ है. अब ऐसा लग रहा है कि पड़ोसी देश पाकिस्तान के खिलाड़ियों के लिए वीज़ा बाधा बन सकता है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान को बुधवार तक भारत का वीज़ा मिलने की उम्मीद है. बता दें की राजनीतिक मतभेदों के कारण दोनों देशों में हमेशा तनाव का महौल रहता है.

World Cup 2023 के लिए टीम का हो चुका है ऐलान

Pakistan Cricket Team (6)

विश्व कप 2023 (World Cup 2023)के लिए पाकिस्तान ने अपने 15 सदस्यीय दल का ऐलान कर दिया है. 22 सितंबर को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ सिलेक्टर इंज़माम-उल-हक ने पाकिस्तान के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. इस टीम में कुछ नए खिलाड़ियों को मौका मिला है तो कुछ खिलाड़ियों की लंबे समय बाद वापसी हुई है. चोट के कारण नसीम शाह विश्व कप 2023 में जगह नहीं बना पाए हैं और उनकी जगह तेज़ गेंदबाज़ हसन अली को मौका दिया गया है. विश्व कप 2023 के लिए पाकिस्तान ने अपनी तैयारियां शुरु कर दी है.

World Cup 2023 के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ , हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम

यह भी पढ़ें:‘बाप-बाप होता है फिर वो..’, वीरेंद्र सहवाग ने शाहरूख खान के बयान पर दिया करारा जवाब, ट्वीट देख पाकिस्तानियों को लग सकती है मिर्ची

यह भी पढ़ें: 15000 से ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले इस दिग्गज बल्लेबाज ने क्रिकेट के सभी प्रारूप से किया संन्यास का ऐलान

Tagged:

IND vs PAK World Cup 2023 Pakistan Cricket Team