NZ vs PAK: शर्मनाक हार का पाकिस्तान ने लिया बदला, तीसरे T20 में न्यूजीलैंड को खूब पीटा, मात्र 16 ओवर में 207 रन बनाकर जीता मैच

Published - 21 Mar 2025, 09:35 AM | Updated - 21 Mar 2025, 09:51 AM

Pakistan Won by 9 wickets against new zealand in NZ vs PAK 3rd T20 match

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (NZ vs PAK) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेला गया. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले मेजबान टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर्स में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 210 रन बनाए. जिसमें मार्क चैपमैन 44 गेंदों में 94 रनों की विस्फोटक पारी खेली. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान को मोहम्मद हारिस और हसन नवाज ने तूफानी शुरुआत दिलाई. हसन नवाज (Hasan Nawaz) की तूफानी शतकीय पारी के दम पर पाकिस्तान ने इस मुकाबले में बड़ी आसानी से 9 विकेट से जीत लिया.

NZ vs PAK: पाकिस्तान ने हसन की तूफानी शतकीय पारी के दम पर जीता तीसरा टी20 मैच

NZ vs PAK: तीसरे टी20 में पाकिस्तान को जीत हुई नसीब
NZ vs PAK: तीसरे टी20 में पाकिस्तान को जीत हुई नसीब Photograph: ( Google Image )

न्यूजीलैंड दौरे पर 3 मैचों की की टी20 सीरीज में पाकिस्तान का बुरा देखने को मिला. सलमान आगा की कप्तानी में पाकिस्तान को शुरुआती 2 मैचों में बुरी तरह से शिकस्त सा सामना करना पड़ा. लेकिन, ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेले गए तीसरे टी20 मैच में पाकर खिलाड़ियों ने फाइट दिखाई. पाकिस्तान में जीतने का एक जुनून देखने को मिला.

पारी की शुरूआत करने आए मोहम्मद हारिस और हसन नवाज ने अटैकिंग अप्रोच से क्रिकेट खेला. इन दोनों खिलाड़ियों ने मात्र 5.5 ओवर्स में पहले विकेट के लिए 74 रन ठोक दिए. लेकिन, मोहम्मद हारिस हारिस 20 गेंदों में 41 रन बनाकर आउट हो गए. मगर दूसरे छोर पर हसन नवाज (Hasan Nawaz) डटे रहे. उन्होंने कीवी गेंदबाजों पर हमला जारी रखा और सिर्फ 44 गेंदों में शतक बनाकर नाबाद रहे. वहीं कप्तान सलमान आगा ने भी उनका अतं में बखूबी साथ दिया. आगा ने नाबाद 51 रनों की पारी खेली.

NZ vs PAK: पाक गेंदबाजों ने हराने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी

पाकिस्तान टीम की बल्लेबाज रन नहीं बनाती है तो समझ आता है सभी युवा खिलाड़ी खेल रहे हैं. जिन्हें इंटरनेशन खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं है. लेकिन, पाकिस्तान की जो ताकत है उनकी तेज गेंदबाजी, वह कीवी दौरे पर गेंदबाजी सबसे बड़ी कमजोरी बनकर सामने आई है. 200 से ज्यादा रन बनना दर्शाता है कि पाक गेंदबाजों ने क्लब स्तर की बॉलिंग की.

खासकर, अनुभवी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी जो अपने आप को प्रीमियर गेंदबाज मानते हैं. तीसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने तबीयत से कुटाई की. बता दें कि शाहीन 2.5 ओवर्स बॉलिंग की. इस दौरान उन्हें 2 विकेट जरूर मिले. लेकिन, 8.50 की इकॉनॉमी से 24 रन लुटा दिए.वहीं हारिस रऊफ ने 29 रन देकर 3 विकेट लिए. सबसे स्पिनर गेंदबाद अबरार अहमद महंगे साबित हुए. जिन्होंने सिर्फ 3 ओवर्स में 14. 30 की इकॉनॉमी से 43 रन खाए. मगर 2 सफलता लेने में सफल रहे.

NZ vs PAK: न्यूजीलैंड अभी भी सीरीज में 2-1 से आगे

मेजबान टीम न्यूजीलैंड को पाकिस्तान (NZ vs PAK) के खिलाफ तीसरे मुकाबले में 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि अपने घर में वापसी करने के लिए कीवी टीम के पास अभी भी 2 मैच हैं. वहीं पाकिस्तान को सीरीज जीतने के लिए भी आखिरी 2 मैचों में लगातार जीत की जरूरत है. दोनों ही टीमें आखिरी के दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेंगी. वहीं कप्तान सलमान अली आगा की कोशिश होगी कि या तो श्रृंखला बराबरी पर खत्म की जाए या तो इसे अपने नाम की जाए.

यह भी पढ़ें: KKR vs RCB Opening Pair: विराट और सुनील नरेन के साथ कौन होगा ओपनिंग पार्टनर, मैस से पहले सामने आए नाम

Tagged:

NZ vs PAK Michael Bracewell Agha Salman