NZ vs PAK: चाचा की फिरकी ने कीवियों को कर दिया बर्बाद, 100 रन बनाने को तरसा न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान ने 5वें T20 में जैसे-तैसे बचाई लाज
NZ vs PAK: चाचा की फिरकी ने कीवियों को कर दिया बर्बाद, 100 रन बनाने को तरसा न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान ने 5वें T20 में जैसे-तैसे बचाई लाज

NZ vs PAK: पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले चार मैचों में पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड से हार गई थी। लगातार 4 मैच जीत चुकी न्यूजीलैंड टीम के पास क्लीन स्वीप करने का अच्छा मौका था। लेकिन आखिरी और फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान कीवी टीम को 42 रनों से हराने में सफल रहा। इसके साथ ही सीरीज 4-1 के अंतर से खत्म हुई और पाकिस्तान क्रिकेट टीम सीरीज में क्लीन स्वीप हार से बचने में कामयाब रही। आइये आपको न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान (NZ vs PAK) के पांचवे टी20 मैच की जानकारी देते है।

NZ vs PAK पांचवे मैच में पाकिस्तान ने दिया 135 का लक्ष्य

चाचा की फिरकी ने कीवियों को कर दिया बर्बाद, 100 रन बनाने को तरसा न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान ने 5वें T20 में जैसे-तैसे बचाई लाज

पाकिस्तान ने क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में न्यूजीलैंड (NZ vs PAK) के खिलाफ 5वां टी20 मैच जीता। इस मैच में पाकिस्तान टीम के कप्तान शाहीन अफरीदी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। इसके मुताबिक पारी की शुरुआत करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज हसीबुल्लाह खान (0) एक विकेट पर आउट हो गए, उनके बाद बाबर आजम ने 13 रन बनाए और विकेट सरेंडर कर दिया। मोहम्मद रिजवान (38) और फखर जमान (33) ने उपयोगी योगदान देकर टीम को शुरुआती झटके से बचाया।

न्यूजीलैंड टीम की गेंदबाजी शानदार रही

PAK vs NZ (2)

लेकिन उसके बाद आए मोहम्मद नवाज, इफ्तिखार अहमद और अन्य खिलाड़ी कुछ ही रन बनाकर आउट हो गए और अन्य खिलाड़ी भी प्रदर्शन करने में असफल रहे। इस तरह 20 ओवर की समाप्ति पर पाकिस्तान टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 134 रन जोड़े। अंतिम चरण में पाकिस्तान की पारी के दौरान न्यूजीलैंड (NZ vs PAK) के गेंदबाजों ने मैच पर पकड़ बना ली थी। यही वजह रही की पाक टीम 134 रनों पर ही सीमट गई । न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउथी, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन और ईश सोढ़ी ने 2-2 विकेट लिए।

न्यूजीलैंड 92 रन पर ऑल आउट हुई

135 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। महज 70 रन के अंदर 7 विकेट गंवा दिए और मुश्किल में फंस गई। ग्लेन फिलिप्स ने 26 रन बनाए लेकिन ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके। न्यूजीलैंड की टीम 19.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 92 रन पर आउट हो गई।

पाकिस्तान के लिए इफ्तिखार अहमद ने 3, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद नवाज ने 2-2 विकेट लिए। इसके साथ ही पाकिस्तान टीम ने न्यूजीलैंड टीम (NZ vs PAK) को 42 रनों से हराकर इस सीरीज में सांत्वना जीत दर्ज की। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड ने टी20 सीरीज 4-1 से जीती।

ये भी पढ़ें : श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, रोहित-विराट हुए बाहर, ये घमंडी खिलाड़ी बना कप्तान