थाईलैंड जैसी टीम के आगे मुंह के बल गिरी पाकिस्तान टीम, आखिरी ओवर में पलटा मुकाबले का रोमांच, 4 विकेट से दर्ज की जीत

Published - 06 Oct 2022, 11:43 AM

Pakistan Women vs Thailand Women

महिला एशिया कप 2022 का 10वां मुकाबला पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम और थाईलैंड (Pakistan Women vs Thailand Women) के बीच 6 अक्टूबर को सिल्हट में खेला गया. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों बल्लेबादी करते हुए 6 विकेट नुकसान पर 116 रन बनाए. जिसके जवाब में थाइलैंड की टीम ने इस लक्ष्या का पीछा करते हुए 1 गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया. थाइलैंड ने अभी 3 तीन मुकाबले खेलते हुए इस टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल कर ली है.

Thailand ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को हराया

Thailand Women
Thailand Women

पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम को पिछले दोनों मुकाबलों में जीत मिली थी, लेकिन तीसरे मुकाबले में थाइलैंड की टीम ने उनके विययी रथ को रोक दिया है. 6 अक्टूबर को सिल्हट में खेले गए मुकाबले में थाईलैंड महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को क्लोज मुकाबले में 4 विकटों से धूल चटा दी है. हालांकि थाइलैंड की शुरूआत अच्छी नहीं हुई थी क्योंकि सलामी बल्लेबाज नानापट 14 रन बनाकर तुबा हुसैन का शिकार होई.

मगर उनकी जोड़ीदार नट्टकान चंतम (Natthakan Chantham) ने सूझबूझ ले बल्लेबाजी करते हुए 61 रनों की शानदार पारी खेल कर टीम की जीत को बरकरार बनाए रखा. जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी सम्मानित किया गया. वहीं थाईलैंड (Thailand) की गेंदबाजी की बात करें तो सोरनारिन टिप्पोच ने 4 ओवरों में काफी कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 20 रन देकर 2 अहम विकेट अपने नाम किए. जबकि थिपाचा पुथावोंग को 1 विकेट के साथ ही संतुष्ट होना पड़ा.

इस वजह से पाकिस्तान को करना पड़ा हार का सामना

Pakistan Women
Pakistan Women

पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम का इस मुकाबले में बैटिंग और बॉलिंग में प्रदर्शनकाफी खराब देखने को मिला. अगर पहले पाक बल्लेबाजी की बात करें तो सिद्रा अमीन के अलावा कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाईं. बता दें कि 116 रनों के स्कोर में अकेले अमीन ने 56 रनों का योगदान दिया. हालांकि उन्होंने काफी धीमी पारी खेली. जिसकी वजह से उनकी आलोचना की जा रही है.

उनके अलावा मुबिना अली 15 रनों की सबसे सर्वाधिक पारी खेलने वाली दूसरी बल्लेबाज रहीं. वहीं पाकिस्तान की टीम गेंदबाजी में अंतिम ओवरों में लेग करती हुई नज़र आई. एक समय ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान इस मुकाबले को आराम से जीत लेगा, लेकिन डेथ ओवरों में खराब गेंदबाजी के चलते इस मुकाबले में थाइलैंड (Thailand) ने आखिरी ओवर की 1 गेंद रहते ही मैच अपने पाले में कर लिया.

Tagged:

Womens Asia Cup T20 2022
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर