NZ W vs PAK W: वर्ल्ड कप 2023 के बाद पाकिस्तान की पुरुष टीम दौर पर है. इसी कड़ी में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मैच 14 दिसंबर को पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा. इस मैच के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ी जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं, जहां पाकिस्तान के पुरुष खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने के लिए जोरदार तैयारी कर रही है. इसी बीच पाकिस्तान महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है. 20 ओवर के टी20 मैच में इतने रन से कीवी टीम को रौंदकर जबरदस्त झटका दिया है. कैसा रहा मैच का हाल आइये जानते हैं.
NZ W vs PAK W: पाकिस्तान टीम ने रच दिया इतिहास
मालूम हो कि पाकिस्तान महिला टीम न्यूजीलैंड (NZ W vs PAK W )दौरे पर है, जहां वह कीवी टीम के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. सीरीज के दो मैच खेले जा चुके हैं, जिसे पाकिस्तान की टीम ने जीत लिया है. सीरीज का दूसरा मैच 5 दिसंबर को खेला गया. इसमें पाकिस्तान को 10 रनों से जीत मिली. इस जीत में आलिया रियाज और फातिमा सना ने अहम भूमिका निभाई. आपको बता दें कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 137 रन बनाए थे.
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 137 रन का दिया था लक्ष्य
इस दौरान कीवी टीम के खिलाफ (NZ W vs PAK W ) टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत सधी हुई रही. पहले 4 ओवर में टीम ने बिना कोई विकेट खोए 28 रन जोड़ लिए थे. इसके बाद 5वें ओवर की पहली गेंद पर टीम को पहला झटका शावाल जुल्फिकार के रूप में लगा जो 7 रन बनाकर आउट हो गए. मुनीबा अली तेजी से रन बना रही थीं, जब टीम का स्कोर 50 के पार हुआ तो वह 28 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 35 रन बनाकर आउट हो गईं. मुनीबा के आउट होने के बाद पाकिस्तान की रन गति पर ब्रेक लग गया, एक समय ऐसा लग रहा था कि टीम 100-110 रन तक ही पहुंच पाएगी.
लेकिन इसके बाद आलिया रियाज ने 22 गेंदों में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 32 रनों की नाबाद पारी खेली. टीम को 137 के स्कोर तक ले गए. उनकी यही पारी जीत का अंतर बनी. कीवी टीम की गेंदबाजी की बात करें तो फ्रान जोनास और मॉली पेनफोल्ड ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए.
न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 127 रन पर हुई ढेर
पाकिस्तान (NZ W vs PAK W) से मिले 138 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने पावरप्ले में सूजी बेट्स, सोफी डिवाइन समेत 4 विकेट गंवाए . मेजबान टीम पूरी तरह दबाव में थी और पाकिस्तानी गेंदबाजों ने उन्हें हाथ खोलने का ज्यादा मौका नहीं दिया. जॉर्जिया प्लिमर ने 28 गेंदों में 28 रनों की पारी जरूर खेली, लेकिन वह टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थी.
जॉर्जिया के अलावा न्यूजीलैंड का कोई भी खिलाड़ी 25 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका. न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 127 रन ही बना सकी. इसके अलावा अगर पाकिस्तानी गेंदबाजी की बात करें तो फातिमा सना और सादिया इकबाल ने बेहतरीन गेंदबाजी की. फातिमा सना ने 3 विकेट लिए तो वहीं सादिया इकबाल ने दो विकेट लिए.
पाकिस्तान की टीम ने जीत दर्ज कर रचा इतिहास
पाकिस्तान के लिए फातिमा सना ने लगातार दूसरे मैच में 3 विकेट लिए. इस दौरान उन्होंने सूजी बेट्स और सोफी डिवाइन के दो अहम विकेट लिए. इस तरह पाकिस्तान महिला क्रिकेट के लिए बुधवार का दिन ऐतिहासिक रहा. न्यूजीलैंड (NZ W vs PAK W )को उसी की धरती पर दूसरे टी20 मैच में 10 रनों से हराकर न सिर्फ सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली, बल्कि कीवी टीम के खिलाफ अपनी पहली टी20 सीरीज भी जीत ली. इसके साथ ही पाकिस्तान महिला टीम 5 साल से चले आ रहे घर से बाहर सीरीज जीतने के सूखे को भी खत्म करने में कामयाब रही. पाकिस्तान महिला टीम ने आखिरी बार 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ घर से बाहर सीरीज जीती थी.
ये भी पढ़ें: भारत के लिए नहीं, सिर्फ IPL खेलने के लिए बना है ये खिलाड़ी, रोहित शर्मा से ले चुका है पंगा!