T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले कप्तान ने दिया टीम को झटका, अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, हैरत में फैंस

T20 World Cup 2024: आईसीसी टी 20 विश्व कप 2024 के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारी शुरु कर दी है. दो साल में एक बार होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए इस बार 20 टीमों ने क्वालिफाई किया है. सभी टीमों का टारगेट यही है कि वे अपने देश के लिए विश्व कप जीतें. विश्व कप (T20 World Cup 2024) के लिए तमाम दिग्गज खिलाड़ी अपनी तैयारी पर ध्यान लगाए हुए हैं. इसी बीच विश्व कप से पहले एक दिग्गज क्रिकेटर और कप्तान ने संन्यास का ऐलान कर हर किसी को हैरत में डाल दिया है.

T20 World Cup 2024: इस खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

  • टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान बिस्माह माहरुफ (Bismah Maroof) ने संन्यास का ऐलान कर दिया है.
  • बिस्माह टीम की एक अनुभवी और शानदार खिलाड़ी रही हैं. पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के विकास में पिछले डेढ़ दशक में उनकी भूमिका अहम रही है.
  • इसलिए उनके संन्यास लेने से पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका लगा है.

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में वापसी से पहले ही इस खिलाड़ी का करियर खत्म! 22 की इकोनॉमी से लुटा रहा है रन, भरी जवानी में लेना पड़ सकता है संन्यास

करियर पर एक नजर

  • 32 साल की बिस्माह माहरुफ  (Bismah Maroof) ने पाकिस्तान की तरफ से सिर्फ 14 साल की उम्र में डेब्यू किया था. उन्होंने 2006 में भारत के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया था.
  • 2009 में आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने अपने टी 20 करियर का आगाज किया था. अपने करियर में 135 वनडे मैचों में 29.64 की औसत से 21 अर्धशतक लगाते हुए 3,350 रन बनाए हैं.
  • उनका टॉप स्कोर 99 रहा है. वहीं गेंदबाजी में 44 विकेट उन्होंने हासिल किए हैं. 7 रन देकर 4 विकेट उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन रहे हैं.
  • बात अगर टी 20 करियर की करें तो 140 मैचों में 12 अर्धशतक लगाते हुए 2893 रन बनाने के साथ ही 36 विकेट उन्होंने लिए हैं.

लाखों लड़कियों की प्रेरणा

  • संन्यास लेने का ऐलान करते हुए बिस्माह माहरुफ (Bismah Maroof) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का उनके करियर के दौरान किए गए सहयोग के लिए धन्यवाद दिया.
  • खासकर 2021 में उनके पहले बच्चे के जन्म के समय पीसीबी ने उनका ख्याल रखा उसके लिए उन्होंने बोर्ड का शुक्रिया अदा किया.
  • माहरुफ ने 96 मैचों में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी की है. 2022 महिला विश्व कप में वे पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तान रही थी.
  • वे 8 टी 20 विश्व कप खेल चुकी हैं. टी 20 विश्व कप 2020 और 2023 में वे पाक टीम की कप्तान थी. 2010 और 2014 में गोल्ड जीतने वाली पाकिस्तान टीम की वे सदस्य रही थी.
  • 2023 में उन्होंने पाकिस्तान टीम की कप्तानी छोड़ दी थी. उस समय के पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने उनकी जमकर तारीफ की थी और उन्हें लाखों लड़कियों की प्रेरणा बताया था.
  • सेठी ने कहा था कि बिस्माह ने साबित किया है कि लड़कियां भी सपने देख सकती हैं और उसे पूरा कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2024 के साथ ही खत्म होगा इन 3 खूंखार भारतीय खिलाड़ियों का करियर, रोहित-द्रविड़ संन्यास लेने को कर सकते हैं मजबूर