World Cup 2023: क्रिकेट में आने वाले कुछ महीने काफी रोमांचक होने वाले हैं. वनडे क्रिकेट के दो बड़े टूर्नामेंट होने वाले हैं जिसपर पूरी दुनिया की नजर है. पाकिस्तान और श्रीलंका में 30 अगस्त से 17 सितंबर कर एशिया कप का आयोजन होने वाला है तो वहीं 5 अक्टूबर से 19 नवंबर 2023 तक भारत में वनडे विश्व कप (World Cup 2023) खेला जाना है. इन दोनों टूर्नामेंट्स को लेकर पाकिस्तान की टीम काफी सुर्खियों में रही है. अब जबकि पाकिस्तान का इन दोनों टूर्नामेंट में खेलना तय हो गया तो फिर एक नया बखेड़ा खड़ा हो गया है.
World Cup 2023 से पहले कोच ने छोड़ा टीम का साथ
एशिया कप और विश्व कप (World Cup 2023) से पहले पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम (Pakistan Women Cricket Team) के हेड कोच मार्कस कोल्स ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मार्कस कोल्स ने व्यक्तिगत कारणों से अचानक कोच का पद छोड़ दिया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हेड कोच के इस्तीफे की पुष्टी करते हुए कहा,
'न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेट कोच और खिलाड़ी मार्क कोल्स (Mark Coles) साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी सफेद गेंद सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे' . पीसीबी ने मार्कस कोल्स के योगदान की सराहना की है तथा उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं. फिलहाल उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की गई है.
महिला क्रिकेट टीम के साथ था दूसरा कार्यकाल
पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रुप में मार्कस कोल्स (Mark Coles) का ये दूसरा कार्यकाल था. वे पूर्व में 2017 से 2019 तक हेड कोच रहे थे. उन्हें अप्रैल 2023 में दूसरी बार ये पद सौंपा गया था. उनका दूसरा कार्यकाल संक्षिप्त रहा. इस्तीफे का वास्तविक कारण और भविष्य में उनके किसी टीम से जुड़ने की फिलहाल कोई जानकारी नहीं आई है.
कैसा रहा कार्यकाल?
पाकिस्तान महिला हेड कोच के रुप में मार्कस कोल्स (Mark Coles) का कार्यकाल मिला जुला रहा है. पहले दो साल और फिर दूसरे कार्यकाल के 4 महीने में पाकिस्तान ने उनकी कोचिंग में 28 वनडे और 30 टी 20 मैच खेले. पाकिस्तान को वनडे में 9 जबकि टी 20 में 12 मैचों में जीत हासिल हुई. वहीं 2017-20 आईसीसी महिला चैंपियनशिप में टीम पांचवें स्थान पर रही.
ये भी पढ़ें- “हमें यूवी चाहिए”, वर्ल्ड कप 2023 से पहले रोहित शर्मा को आई युवराज सिंह की याद, बोले – “वो होते तो…”