पाकिस्तान टीम की वजह से हुआ भारत का तगड़ा नुकसान, अब इस देश में खेला जाएगा वर्ल्ड कप 2025

Published - 18 Apr 2025, 12:36 PM

pak team qualify for world cup 2025

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को इस साल भी आईसीसी विश्वकप (World Cup 2025) की मेजबानी करनी है। भारत में विश्वकप खेला जाना है। लेकिन पाकिस्तान टीम ने बीसीसीआई की टेशन बढ़ा दी है। जैसा कि हम जानते हैं कि भारत और पाकिस्तान की टीमें आईसीसी इवेंट्स में ही एक-दूसरे के आमने-सामने आती हैं, दोनों देशों के बीच कोई सीरीज नहीं खेली जाती है। लेकिन अब जब भारत को आईसीसी विश्वकप की मेजबानी का मौका मिला है, तो पाकिस्तान की वजह से मैच दूसरे देश में खेलने पड़ेंगे। क्या है पूरी बात? जानिए..

BCCI को इस साल करनी है World Cup की मेजबानी

pak team qualify for world cup 2025 (1)

भारत में इस साल आईसीसी इवेंट का आयोजन होने वाला है। बीसीसीआई की मेजबानी में महिला वनडे विश्वकप 2025 (World Cup 2025) का आयोजन होगा। जिसके लिए पार्टिसिपेट करने वाली सभी टीमों को भारत आना होगा। लेकिन अब पाकिस्तान महिला टीम की वजह से भारत को नुकसान हो गया है। पाकिस्तान महिला टीम ने थाईलैंड को 87 रनों के बड़े स्कोर से हराकर विश्वकप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। जिसके चलते पाकिस्तान महिला टीम वनडे महिला विश्वकप की 7वीं टीम बन गई है।

पाकिस्तान की वजह से कैसे हुआ नुकसान

जैसा कि हमने आपको बताया कि महिला वनडे विश्वकप 2025 (World Cup 2025) का आयोजन भारत में हो रहा है। अब पाकिस्तान महिला टीम के क्वालीफाई करने के बाद से साफ है कि पाक टीम भी टूर्नामेंट खेलेगी। लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच मतभेद के चलते पाक टीम इंडिया नहीं आएगी, ये लगभग तय हैं। ऐसे में अब बीसीसीआई को पाकिस्तान टीम के साथ होने वाले मैचों को किसी दूसरे देश में कराना होगा। जिससे बोर्ड को नुकसान सहना होगा।

8 टीमें लेंगी हिस्सा

आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 (World Cup 2025) में कुल 8 टीमों को हिस्सा लेने वाली हैं। टीम इंडिया मेजबान होने के नाते पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है, तो भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और अब पाकिस्तान ने भी क्वालीफाई कर लिया है। अब एक टीमों को और इसमें जगह मिलेगी। जिसका फैसला महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर की प्वाइंट्स टेबल से होगा। इसमें टॉप-2 में रहने वाली टीमों को क्वालीफायर में जगह हासिल होंगी। खास बात ये है कि पाकिस्तान टीम इस समय पर टॉप है। अब सिर्फ एक स्थान ही खाली है। जिसके लिए बांग्लादेश, स्कॉटलैंड या वेस्टइंडीज टीम को जगह मिलेगी।

महिला वनडे World Cup 2025 के लिए अब तक क्वालीफाई करने वाली टीमें:

भारत (मेजबान), ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और पाकिस्तान

देखें ट्वीट-

ये भी पढे़ं- लाहौर के लिए खेल रहे सैम बिलिंग्स ने कर दी PSL की फजीहत, पाकिस्तानी पत्रकार की क्लास, बोले- 'IPL ही है वर्ल्ड बेस्ट लीग'

Tagged:

team india bcci PAKISTAN TEAM Womens cricket team Pakistan women's cricket team
CA Content Writer

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर