कुरान के लिए क्रिकेट कुर्बान... इस धाकड़ खिलाड़ी ने इस्लाम के लिए क्रिकेट से लिया संन्यास, अचानक उठाया बड़ा कदम

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
कुरान के लिए क्रिकेट कुर्बान... इस धाकड़ Cricketer ने इस्लाम के लिए क्रिकेट से लिया संन्यास, अचानक उठाया बड़ा कदम

गुरुवार का दिन पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Cricket Team) के लिए सदमे वाला दिन था। राष्ट्रीय टीम के युवा क्रिकेटर (Cricketer) ने अचानक क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। पूर्व खिलाड़ी का कहना है कि वह इस्लाम धर्म के मुताबिक अपना जीवन व्यतीत करना चाहता है। इसलिए उसने ऐसा कदम उठाने का फैसला किया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है।

पाकिस्तान के Cricketer ने इस्लाम के लिए किया क्रिकेट का त्याग

Cricketer: Ayesha Naseem

दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर कर पाकिस्तानी फैंस को जानकारी दी कि एक धाकड़ खिलाड़ी ने क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। पाकिस्तान महिला क्रिकेट की होनहार युवा खिलाड़ी आयशा नसीम (Ayesha Naseem) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। हालांकि, इस बीच हैरान कर देने वाली बात ये है कि आयशा नसीम ने महज 18 साल की उम्र में ही रिटायरमेंट ले लिया है। उन्होंने 20 जुलाई को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अपने इस फैसले की सूचना दी।

Cricketer था लंबे-लंबे छक्के जड़ने के लिए मशहूर

Ayesha Naseem

आयशा नसीम (Ayesha Naseem) ने साल 2020 में पाकिस्तान के लिए अपना डेब्यू मैच खेला था। लेकिन अब उन्होंने इस्लाम धर्म के तहत अपना जीवन बिताने का फैसला किया है। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बताया कि वह क्रिकेट छोड़ रही हूं और इस्लाम के मुताबिक अपनी जिंदगी जीना चाहती हैं। बता दें कि आयशा नसीम ने पाकिस्तान के लिए 4 वनडे और 30 टी20 मुकाबले खेले हैं।

टी20 क्रिकेट में उनके नाम 369 रन दर्ज हैं। इस प्रारूप में वह 18 छक्के भी जड़ चुकी हैं। जबकि वनडे क्रिकेट में उनके नाम 33 रन है। आयशा नसीम की पहचान लंबे-लंबे छक्के लगाने की थी। अपने छोटे क्रिकेट करियर में उन्होंने कई शानदार छक्के जड़े हैं। भारत के खिलाफ हुए एक मैच में उन्होंने  81 मीटर लंबा सिक्स लगाया था, जोकि टूर्नामेंट का सबसे लंबा छक्का रहा था।

Also Read: वर्ल्ड कप के बाद एशिया कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान, इस दिन होगी 2 सबसे बड़े दुश्मन भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

Pakistan Cricket Team Pakistan Cricket Board