"हमलोग भारत आएंगे और..." शोएब अख्तर ने वर्ल्ड कप शुरु होने से पहले ही भारत को दी चेतावनी, टीम इंडिया पर दिया सनसनीखेज बयान
By Pankaj Kumar
Published - 08 Sep 2023, 05:33 AM

Shoaib Akhtar: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर एशिया कप 2023 के दौरान विभिन्न चैनलों पर एक्सपर्ट के रुप में नजर आ रहे हैं और भारत-पाकिस्तान क्रिकेट टीम और विश्व कप में इन दोनों टीमों की संभावनाओं पर अपनी राय रख रहे हैं. अपनी खतरनाक गेंदबाजी के लिए मशहूर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) पाकिस्तान के साथ साथ भारत में भी उतने ही लोकप्रिय हैं. इस वजह से उनके बयान जमकर सुर्खियां बटोरते हैं. विश्व कप 2023 से पहले उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है.
हम जीतेंगे 2023 का विश्व कप - Shoaib Akhtar
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/08/Shoaib-Akhtar-1.jpg)
शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कहा है कि, 'हम 2011 विश्व कप में भारत से मिली हार को भूले नहीं है. हम इसका बदला लेंगे और अहमदाबाद में भारत को हराकर वनडे विश्व कप 2023 का खिताब जीतेंगे. हम पाकिस्तानियों ने उस पल को अभी से देखना शुरु कर दिया है.' इस प्रकार पूर्व तेज गेंदबाज ने टूर्नामेंट शुरु होने से पहले ही पाकिस्तान को विजेता बना दिया है.
टी 20 विश्व कप 2022 के पहले भी दिया था बयान
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/03/Shoaib-Akhtar.jpg)
ऐसा नहीं कि शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने विश्व कप में भारत औप पाकिस्तान को लेकर पहली बार भविष्यवाणी की है. टी 20 विश्व कप 2022 के दौरान भी उन्होंने कहा था कि भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाएंगी. उनका ये बयान कुछ हद तक सही भी साबित हुआ था. क्योंकि भारतीय टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हार गई थी जबकि साउथ अफ्रीका की शर्मनाक हार की वजह से पाकिस्तान को सेमीफाइनल में प्रवेश मिला था. पाकिस्तान सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराते हुए फाइनल में पहुँचा था जहां उसे इंग्लैंड से हार मिली थी.
1992 के बाद पाकिस्तान नहीं बना चैंपियन
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/08/Pakistan-Cricket-team-3.jpg)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम निश्चित रुप से दुनिया की एक मजबूत क्रिकेट टीम है लेकिन 1992 के बाद कभी भी ये टीम विश्व कप नहीं जीत सकी है. 1992 में इमरान खान की कप्तानी में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर पहली और आखिरी बार वनडे विश्व कप का खिताब जीता था.
Tagged:
World Cup 2023 IND vs PAK SHOAIB AKHTAR