कश्मीर पर बोलने की भारी कीमत चुकाएगा ये पाकिस्तानी, अब झेलना पड़ सकता है बैन
Published - 03 Oct 2025, 12:12 PM | Updated - 03 Oct 2025, 12:27 PM

Pakistan: पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट एक बार फिर विवादों में है। हालिया एशिया कप 2025 में तेज गेंदबाज हारिस रऊफ के चौंकाने वाले व्यवहार के बाद, अब एक महिला क्रिकेटर ने नए सिरे से हंगामा खड़ा कर दिया है। मैदान पर उनकी गिरी हुई हरकतों को प्रशंसकों ने "शर्मनाक" और "खेल भावना के विपरीत" करार दिया है।
इस घटना ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है और इसकी कड़ी आलोचना हो रही है। एक बार फिर, पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट के अनुशासन और छवि पर सवाल उठ रहे हैं।
Pakistan क्रिकेट में नई शर्मनाक घटना
पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट हाल के दिनों में लगातार विवादों से घिरता जा रहा है। पहले तेज गेंदबाज हारिस रऊफ के मैदान पर खराब व्यवहार को लेकर आलोचना हुई थी, अब पाकिस्तान (Pakistan) की महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान सना मीर ने एक बयान से नई बहस छेड़ दी है।
दरअसल, महिला विश्वकप के एक मुकाबले के दौरान कमेंटेटर सना मीर ने क्रिकेट को राजनीति से जोड़ते हुए ऐसा विवादित बयान दिया, जिसने खेल भावना को ठेस पहुंचाई। उनके इस बयान को फैंस ने “शर्मनाक” और गैरपेशेवर बताया। सोशल मीडिया पर इस मुद्दे ने जोर पकड़ लिया है और पाकिस्तान क्रिकेट की छवि एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है।
सना मीर के बयान पर मचा बवाल
यह नया विवाद पूर्व पाकिस्तानी प्लेयर द्वारा महिला विश्वकप में बांग्लादेश के खिलाफ चल रहे मुकाबले में खड़ा किया गया। वैसे तो पाकिस्तान की महिला टीम मैच हार गई, लेकिन सना मीर ने कश्मीर को लेकर चौंकाने वाली टिप्पणी कर नये विवाद को जन्म दिया।
मैच के दौरान जब बल्लेबाज नतालिया क्रीज पर उतरीं तो सना ने उनके क्रिकेट कौशल को नजरअंदाज करते हुए कई बार यह बोलने पर जोर लगाती दिखीं कि यह खिलाड़ी "आजाद कश्मीर" से हैं। जो कमेंट्री बॉक्स से पाकिस्तान के दुष्प्रचार को आगे बढ़ाने की एक साफ कोशिश थी, जिसने एक क्रिकेट मैच को राजनीतिक रुख दे दिया।
सना की इस टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसकी खूब आलोचना भी हो रही है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स और प्रशंसक सवाल कर रहे हैं कि क्या आईसीसी अपनी आचार संहिता के इस खुलेआम उल्लंघन को लेकर कार्रवाई करेगा या नहीं। सब इसी बात से हतप्रभ हैं कि आखिर कश्मीर जैसे राजनीतिक मुद्दों को क्रिकेट में लाने का क्या मकसद हो सकता है।
आईसीसी से कार्रवाई की मांग
सना मीर की विवादित टिप्पणी के बाद फैंस ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। सोशल मीडिया पर हजारों यूजर्स ने लिखा कि क्रिकेट को राजनीति से जोड़ना बिल्कुल गलत है और आईसीसी को इस मामले में तुरंत दखल देना चाहिए। कुछ फैंस ने यहां तक कहा कि अगर ऐसी हरकतों पर लगाम नहीं कसी गई तो भविष्य में और खिलाड़ी भी खेल के बजाय विवादों से सुर्खियां बटोरने लगेंगे।
पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट की छवि पहले ही हारिस रऊफ की हरकतों से धूमिल हो चुकी है और अब महिला क्रिकेटर के इस बयान ने उस पर और दाग लगा दिया है। विशेषज्ञ मानते हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को अपने खिलाड़ियों को अनुशासन और खेल भावना पर गंभीरता से ट्रेनिंग देनी चाहिए, वरना ऐसी घटनाएं बार-बार पाकिस्तान क्रिकेट को शर्मसार करती रहेंगी।
ICC कर सकता है कोड ऑफ कंडक्ट के तहत कार्रवाई
क्रिकेट में राजनीति को लाने की सजा आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट में आता है। ऐसे में जानबूझ की गई इस हरकत पर आईसीसी एक्शन ले सकता है। अगर आईसीसी की जांच में सना मीर दोषी पाई जाती हैं तो उन पर प्रतिबंध लग सकता है। भविष्य में होने वाले तमाम आईसीसी टूर्नामेंट्स से उन्हें बाहर किया जा सकता है।
इससे पहले, क्रिकेट बोर्ड में राजनीतिक दखल के कारण कई साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड को निलंबित किया जा चुका है। ऐसे में अब सारा मामला आईसीसी की जांच पर टिका है।
ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,6,6,6.... 20 ओवर में 416 रन, एक बल्लेबाज ने अकेले ठोके 300 रन, टी20 क्रिकेट में बने असंभव से रिकॉर्ड