Pakistan vs United Arab Emirates 5th T20I Match Preview in Hindi: PAK करेगी दोबारा जीत या UAE चुकाएगी हिसाब? पिच रिपोर्ट, मौसम और प्लेइंग-11
Published - 03 Sep 2025, 11:44 AM | Updated - 03 Sep 2025, 11:45 AM

Table of Contents
Pakistan vs United Arab Emirates 5th T20I, 2025 मैच डिटेल:
पाकिस्तान बनाम संयुक्त अरब अमीरात के बीच त्रिकोणीय श्रृंखला का पांचवा मैच 4 सितंबर को Sharjah Cricket Stadium, Sharjah, United Arab Emirates में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार शाम 8:30 PM बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण Fancode App पर और लाइव स्कोर cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा। तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं मुकबाले से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....
Pakistan vs United Arab Emirates 5th T20I, 2025 मैच प्रीव्यू:
पाकिस्तान टीम ने त्रिकोणीय श्रृंखला में अपने शुरुआती दोनों मैच जीतकर अच्छी शुरुआत की लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में पाकिस्तान को 18 रन से हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में पाकिस्तान अफगानिस्तान के 169 रन के जवाब में 151 रन ही बना पाई। पाकिस्तान के तरफ से इस मैच में फहीम अशरफ ने 4 विकेट लिए हैं तथा प्रमुख गेंदबाज हारिस रऊफ ने सर्वाधिक 16 गेंद में 34 रन बनाए हैं। इस हार के बावजूद भी पाकिस्तान अंकतालिका में पहले स्थान पर है।
संयुक्त अरब अमीरात अभी तक श्रृंखला में जीत दर्ज नहीं कर पाई है और अंतिम स्थान पर है। अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में UAE टीम 188 रन का पीछा करते हुए 150 रन तक ही पहुंच पाई।
कप्तान मुहम्मद वसीम ने 67 रन की पारी खेलकर टीम को मैच में बनाए रखा विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल चोपड़ा ने अर्धशतक लगाकर उनका दूसरे छोर से साथ निभाया। लेकिन बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिलने की वजह से टीम 38 रन से हार गई। UAE टीम ने अभी तक अच्छी टक्कर दी है। इस मैच में वह श्रृंखला में पहली जीत के इरादे से उतरेगी।
Pakistan vs United Arab Emirates हेड टू हेड आंकड़े:
पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात के बीच अभी तक 2 T20 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें पाकिस्तान टीम दोनों मैचों में विजेता रही है है।
टीम | मैच (पिछले 5 सालों के आंकड़े) |
पाकिस्तान (PAK) ने जीते | 2 |
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने जीते | 0 |
Tie | 0 |
NR | 0 |
Pakistan vs United Arab Emirates 5th T20I, 2025 मौसम और पिच रिपोर्ट:
पाकिस्तान बनाम संयुक्त अरब अमीरात पांचवें T20 मुकाबले की वेदर रिपोर्ट काफी अच्छी है। इस मैच में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है कुल मिलाकर एक T20 मैच के लिए वातावरण काफी अनुकूल है।
Sharjah Cricket Stadium, Sharjah, United Arab Emirates मैदान पर पिछले कुछ मैचों में बड़े स्कोर देखने को मिले हैं। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 158 रन तथा दूसरी पारी का 131 रन रहा है। तेज गेंदबाजों ने स्पिनर्स की तुलना में ज्यादा विकेट चटकाए हैं।
पहले बल्लेबाजी पर जीत का प्रतिशत | 60% |
पहले गेंदबाजी पर जीत का प्रतिशत | 40% |
औसत स्कोर | 156 |
कुल विकेट (पिछले 10 मैचों के आंकड़े) | 130 |
तेज गेंदबाजों ने लिए | 83 |
स्पिनर्स ने लिए | 47 |
Pakistan vs United Arab Emirates मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:
पाकिस्तान: साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, सुफियान मुकीम, हसन अली, सलमान मिर्जा, हुसैन तलत, अबरार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर
संयुक्त अरब अमीरात: मुहम्मद जोहैब, मुहम्मद वसीम (कप्तान), आसिफ खान, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), एथन डिसूजा, हर्षित कौशिक, ध्रुव पाराशर, सगीर खान, हैदर अली, मुहम्मद रोहिद खान, जुनैद सिद्दीकी, अलीशान शराफू, मुहम्मद जवादुल्लाह, अर्यांश शर्मा, मुहम्मद फारूक
Pakistan vs United Arab Emirates मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
पाकिस्तान: साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, सुफियान मुकीम
संयुक्त अरब अमीरात: मुहम्मद जोहैब, मुहम्मद वसीम (कप्तान), आसिफ खान, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), एथन डिसूजा, हर्षित कौशिक, ध्रुव पाराशर, सगीर खान, हैदर अली, मुहम्मद रोहिद खान, जुनैद सिद्दीकी।
Pakistan vs United Arab Emirates 5th T20I, 2025 मैच के लिए प्रमुख खिलाड़ी:
पाकिस्तान (PAK) | Points | संयुक्त अरब अमीरात (UAE) | Points |
मोहम्मद नवाज | 217 | मुहम्मद वसीम | 155 |
फहीम अशरफ | 192 | राहुल चोपड़ा | 67 |
सईम अयूब | 192 | जुनैद सिद्दीकी | 55 |
हारिस रऊफ | 168 | सगीर खान | 73 |
Pakistan vs United Arab Emirates 5th T20I Match Prediction:
पाकिस्तान बनाम संयुक्त अरब अमीरात के बीच त्रिकोणीय श्रृंखला में यह दूसरा मुकाबला है। दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले मैच में पाकिस्तान टीम 31 रन से विजेता रही है। पाकिस्तान ने इस मैच में 207 रन का लक्ष्य खड़ा किया जिसके जवाब में UAE 176 रन तक पहुंच पाई।
UAE टीम ने अभी तक श्रृंखला में अच्छी टक्कर दी है। अगर टीम की गेंदबाजी यूनिट इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करती है तो वह पाकिस्तान से अपनी पिछली हार का बदला ले सकती है। पाकिस्तान टीम अनुभवी खिलाड़ियों के चलते इस मैच में आगे है और वह श्रृंखला में तीसरी जीत दर्ज कर सकती है।